Fourth Wave scare: UP में एक्टिव केस 1200 पार, बीते 24 घण्टे में सामने आए 210 केस
Fourth Wave scare: अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 94,324 सैम्पल की जांच की गयी। कोरोना संक्रमण के 210 नये मामले आये हैं।
Corona in Uttar Pradesh: प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहें। दिल्ली व एनसीआर के इलाकों में कोविड़-19 के केस बढ़ने से, राज्य में अलर्ट जारी कर दिया गया है। जिससे लखनऊ सहित दिल्ली से सटे जिलों में मास्क को अनिवार्य कर दिया है। वहीं, अस्पतालों को भी अलर्ट कर दिया गया है। बता दें कि, बीते कुछ दिनों से लगातार 200 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। तो, बीते 24 घण्टों में कोरोना के 210 नये मामले आए।
प्रदेश में कोरोना के मामले पहुंचे 1200 पार
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 94,324 सैम्पल की जांच की गयी। कोरोना संक्रमण के 210 नये मामले आये हैं। प्रदेश में अब तक कुल 11,06,98,664 सैम्पल की जांच की गयी हैं। उन्होंने बताया कि विगत 24 घण्टों में 132 लोग और अब तक कुल 20,73,102 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं। उन्होने बताया कि प्रदेश में कोरोना के कुल 1277 एक्टिव मामले है।
31 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज़ दी गई
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में कल 24 अप्रैल, 2022 को एक दिन में 1,72,560 वैक्सीन की डोज दी गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कल तक 18 वर्ष से अधिक लोंगों को कुल पहली डोज 15,29,17,215 व दूसरी डोज 12,89,51,521 दी गयी। उन्होंने बताया कि 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 1,32,59,692 और दूसरी डोज 89,36,708 दी गयी है। 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 42,25,008 तथा दूसरी डोज 70,007 दी गयी। कल तक 26,53,024 प्रीकॉशन डोज दी गयी है। उन्होंने बताया कि कल तक कुल मिलाकर 31,10,53,534 वैक्सीन की डोज दी गयी है।