Corona Vaccination: UP में 5 फरवरी को फ्रंट लाइन वर्कर्स को मिलेगी वैक्सीन

प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन का अगला चरण 4 व 5 फरवरी को होगा, जिसमें छूटे हुए स्वास्थ्य कर्मी का टीकाकरण किया जायेगा। 5 फरवरी को ही फ्रंट लाइन कर्मियों को भी कोविड वैक्सीनेशन का कार्य किया जायेगा।;

Update:2021-02-01 18:49 IST
Corona Vaccination: UP में 5 फरवरी को फ्रंट लाइन वर्कर्स को मिलेगी वैक्सीन

लखनऊ: प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन का अगला चरण 4 व 5 फरवरी को होगा, जिसमें छूटे हुए स्वास्थ्य कर्मी का टीकाकरण किया जायेगा। 5 फरवरी को ही फ्रंट लाइन कर्मियों को भी कोविड वैक्सीनेशन का कार्य किया जायेगा।

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 171 नये मामले आये सामने

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने आज लोकभवन में बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,01,093 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 2,79,89,752 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 171 नये मामले आये हैं। प्रदेश में 5,303 कोरोना के एक्टिव मामलों में से 1372 लोग होम आइसोलेशन में हैं।

ये भी पढ़ें: झांसी: हार्ड क्रिमिनलों का गैंग पकड़ा गया, 5 बाइक और कीमती आभूषण बरामद

इतने मरीज हुए ठीक

उन्होंने बताया कि निजी चिकित्सालयों में 360 लोग ईलाज करा रहे हैं, इसके अतिरिक्त मरीज एल-1, एल-2 तथा एल-3 के सरकारी अस्पतालों में अपना ईलाज करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में विगत 24 घण्टों में 389 तथा अब तक कुल 5,86,505 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,84,585 क्षेत्रों में 5,10,281 टीम दिवस के माध्यम से 3,14,14,885 घरों के 15,25,91,944 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है

ये भी पढ़ें: सोनभद्र बाल तस्करी: 6 बच्चों को तेलंगाना पुलिस ने किया बरामद, पढ़ें पूरी खबर

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री आरोग्य मेला प्रत्येक रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित किया जाता है, जिसमें कल 2,43,838 लोगों ने चिकित्सीय परामर्श लिया। चिकित्सीय परामर्श के दौरान 3,634 लोगों को उच्चतर चिकित्सा केन्द्र के लिए भेजा गया। आरोग्य मेला में 18,417 आयुष्मान भारत के गोल्डन कार्ड भी बनाए गये। आरोग्य मेले में 37,436 कोविड एन्टीजन टेस्ट भी किया गया। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की है कि कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन अवश्य करें।

उन्होंने बताया कि कल प्रदेश में पल्स पोलियो का अभियान प्रारम्भ हुआ। इस दौरान एक लाख 10 हजार बूथों पर बच्चों को पल्स पोलियो की ड्राप पिलायी गयी। इस अभियान के तहत अगर कोई बच्चा वंचित रह गया हो तो उसे घर-घर जाकर पल्स पोलियो की ड्राप पिलायी जायेगी।

श्रीधर अग्निहोत्री

Tags:    

Similar News