Meri Mati Mera Desh:'सोनिया को राहुल, लालू को तेजस्वी और अखिलेश को डिंपल की चिंता', जेपी नड्डा के निशाने पर INDIA गठबंधन
JP Nadda at Ghaziabad: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यूपी में 'मेरी माटी, मेरा देश' कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने विपक्षी गठबंधन के सभी नेताओं को एक साथ निशाने पर लिया।
BJP Meri Mati Mera Desh Program: भारतीय जनता पार्टी (BJP) अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने मुंबई में आयोजित विपक्षी दलों की बैठक पर निशाना साधा है। नड्डा ने कहा, 'इन दलों को दिल्ली और देश की चिंता नहीं है। बल्कि, अपने-अपने परिवार की चिंता है। इन्हें अपने-आपको बचाने की फिक्र है।' INDIA गठबंधन पर भी उन्होंने अटैक किया।
जेपी नड्डा ने शनिवार (2 सितंबर) को यूपी के गाजियाबाद (JP Nadda at Ghaziabad) से बीजेपी के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम 'मेरी माटी, मेरा देश' (Meri Mati Mera Desh) का शुभारंभ किया। बीजेपी अध्यक्ष ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा, एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को आगे ले जा रहे हैं, तो वहीं मुंबई में इकट्ठा लोग वे हैं जो परिवार को आगे ले जाना चाहते हैं।'
'इन्हें देश की नहीं, अपनों की फ़िक्र'
भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में INDIA गठबंधन को आड़े हाथों लिया। उन्होंने परिवारवाद पर हल्ला बोला। नड्डा ने कहा, सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को राहुल गांधी की चिंता है। वहीं, लालू यादव को बेटे तेजस्वी की चिंता सत्ता रही है, जबकि अखिलेश यादव को डिंपल की चिंता है। उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को महाराष्ट्र की नहीं, आदित्य ठाकरे की चिंता है। उसी तरह ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को बंगाल की नहीं, भतीजे अभिषेक बनर्जी की चिंता है। परिवारवाद की वजह से ही शरद पवार (Sharad Pawar) की पार्टी टूट गई। नड्डा ने आगे कहा, मां-बेटे जमानत पर हैं। लालू यादव को सजा मिली हुई है, जबकि मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) जेल में बंद हैं। इन सभी को अपनों की फ़िक्र है।
जेपी नड्डा- कांग्रेस 'मुस्लिम कोटा' दे रही
जेपी नड्डा ने विपक्षी गठबंधन पर 'तुष्टिकरण' की राजनीति का आरोप लगाया। विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए बोले, 'कर्नाटक में हाल ही में सरकार बनाने वाली कांग्रेस 'मुस्लिम कोटा' (Muslim Quota in Karnataka) दे रही है। इसलिए इन लोगों को घर पर बैठाकर नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है।'
शहीद मेजर मोहित शर्मा के घर भी गए
कार्यक्रम का शुभारंभ करने से पहले नड्डा ने गाजियाबाद में शहीद मेजर मोहित शर्मा (Major Mohit Sharma) के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की। जेपी नड्डा ने कार्यक्रम में मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई। बोले, चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान-3 सफलतापूर्वक पहुंचा। यह उपलब्धि हासिल करने वाला भारत दुनिया का पहला देश बना। आज भारत ने सूर्य का अध्ययन करने के लिए आदित्य एल-1 (Aditya L-1) लॉन्च किया।