Ghaziabad News: शव को सड़क पर रखकर किया प्रदर्शन, पुलिस पर लगाए आरोप
Ghaziabad News: नाराज परिजनों ने मृतक विक्रम के शव को एंबुलेंस में रखकर डीसीपी ऑफिस ले गए जहां परिजनों ने विरोध प्रदर्शन किया। पूरे मामले में पुलिस की सांस फूली रही।
Ghaziabad News: लोनी थाना क्षेत्र में देर रात एक युवक को कुछ लोग गोली मारकर भाग गए इस गोलीकांड में विक्रम नाम के व्यक्ति की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि विक्रम ने थाने में हत्या की आशंका व्यक्त की थी। साथ ही उसने कुछ लोगों के नाम भी बताए थे। अब परिजनों का आरोप है कि वक्त रहते यदि पुलिस आरोपियों पर कार्यवाही करती तो विक्रम की जान नहीं जाती। नाराज परिजनों ने मृतक विक्रम के शव को एंबुलेंस में रखकर डीसीपी ऑफिस ले गए जहां परिजनों ने विरोध प्रदर्शन किया। पूरे मामले में पुलिस की सांस फूली रही। डीसीपी के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ।
पुलिस ने दिया मदद का आश्वासन
लोनी में देर रात हुए गोली कांड में मारे गए व्यक्ति 47 वर्षीय विक्रम मावी की हत्या से नाराज परिजन मृतक की डेड बॉडी को लेकर चल पड़े। कमिश्नर ऑफिस से करण गेट चौकी की तरफ पैदल ही बढ़ गए। जिसके बाद मौके पर उनकी ऐंबुलेंस को रोक लिया। परिवारजन शव लेकर पैदल चल पड़े। हंगामे की आशंका के चलते मौके पर पहुंचे डीसीपी देहात विवेक चंद यादव ने मोर्चा संभालते हुए पीड़ित परिवार की हर संभव मदद और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है। डीपी ग्रामीण विवेक चंद्र यादव के द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद परिवार के लोगो ने अपना विरोध खत्म करते हुए मृतक की डेड बॉडी को शमशान घाट ले गए।
पुलिस पर लापरवाही का आरोप
बताते चलें कि परिवारजनों का आरोप है कि मृतक विक्रम ने अपनी हत्या की आशंका स्थानीय लोनी बॉर्डर थाने पर दी थी, लेकिन लोनी बॉर्डर थाने पुलिस के द्वारा लापरवाही की गई और शिकायत पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। जिसके चलते विक्रम मावी की देर रात हत्या हो गई। वहीं परिवार जनों का आरोप है हत्या करने वाला व्यक्ति पर दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। और वह जिला बदर और हिस्ट्रीसीटर भी है। पीड़ित परिजनों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही के चलते विक्रम की जान चली गई। डीसीपी के हस्तक्षेप के बाद पीड़ित परिजनों ने विक्रम का अंतिम संस्कार किया जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने राहत की सांस ली।