Ghaziabad News: गाजियाबाद में मकान गिरा, मलबे में कई लोग दबे, एक शव निकाला, छह को बचाया

Ghaziabad News:;

Update:2023-09-23 12:13 IST

File Photo : Social Media

Ghaziabad News: यूपी के गाजियाबाद के लोनी कोतवाली क्षेत्र के रुपनगर इंडस्ट्रियल एरिया के पास एक मकान ढह गया। जिसके मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। इसकी तत्काल सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव दल को भी तत्काल मौके पर बुलाया गया। बचाव दल बचाव कार्य में जुट गया ह। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। मलबे से एक शव को निकाला गया है और छह अन्य लोगों को बचाया गया है।

जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद के रूपनगर कॉलोनी स्थित एक डेढ़ मंजिला मकान शनिवार को ढह गया। उस समय मकान में कई लोग मौजूद थे। वहीं आसपास के लोगों का कहना है कि इस मकान के अंदर आतिशबाजी और पटाखे बनाने का काम हो रहा था। यह मकान धमाके के साथ गिरा है। लोगों को निकालने का काम चल रहा है। पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंचा है। मलबे से अब तक एक शव निकाला गया है तो वहीं छह लोगों को बाहर निकाला गया है। पुलिस इस घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है। एनडीआरएफ, स्थानीय पुलिस, दमकलकर्मी तथा चिकित्सीय दल मौके पर राहत और बचाव कार्य कर रहे हैं। मलबे में अभी 10 से अधिक लोग दबे बताए जा रहे हैं। 

Tags:    

Similar News