Ghaziabad News: विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी, कई राज्यों के लोग 2 दिन से कर रहे दफ्तर के बाहर इंतजार

Ghaziabad News: शातिर ठग बड़े ही आसानी से भोले भाले लोगों को अपने जाल में सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी तरफ प्रेरित करते थे

Report :  Neeraj Pal
Update: 2024-05-27 08:14 GMT

Ghaziabad News

Ghaziabad News: गाजियाबाद में विदेश भेजने के नाम पर लोगों से लाखों रुपए की ठगी की गई। कई राज्यों के लोगों को विदेश भेजने के लिए गाजियाबाद बुलाया गया लेकिन ठग अपने दफ्तर पर ताला लगाकर भाग गए। पिछले दो दिन से कई राज्यों के दर्जनों लोग इंदिरापुरम स्थित दफ्तर के बाहर बैठकर इंतजार कर रहे हैं। इस घटना की सूचना इंदिरापुरम थाने को दी गई है।गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम के नीति खण्ड चौकी क्षेत्र में विदेश भेजने के नाम पर लोगों से लाखों की ठगी की गई।

पीड़ित लोगों ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से विदेश भेजने का पता चला जिसके बाद हमने संपर्क किया तो उन्होंने पासपोर्ट की फोटो भेजने के लिए कहा उसके बाद हम इस विदेश भेजने वाले कार्यालय पर पहुंचे तो यहां पर हमें 26 मई को विदेश की फ्लाइट के लिए हमें वीजा तक व्हाट्सएप के माध्यम से भेजा गया था जिसके बाद हम पिछले दो दिनों से इस कार्यालय के बाहर हैं और पुलिस से भी शिकायत कर चुके हैं मगर पुलिस की तरफ से अभी तक कोई आश्वासन नहीं मिला है करीब 100 से ज्यादा लोगों को शिकार बन चुके हैं।देश के विभिन्न विभिन्न राज्यों से लोगों को यह अपना शिकार बन चुके हैं कुछ लोग दो दिनों से बिहार राज्य से इस कार्यालय पर आकर बैठे हुए हैं तो कुछ लोगों ने कहा कि हरियाणा से भी कुछ लोग यहां पर आ रहे हैं जैसा-जैसा जानकारी प्राप्त हो रहा है लोग वहां पर भारी ताजा में पहुंच रहे हैं फिलहाल लोगों ने थाना इंदिरापुरम पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया है और कार्रवाई की मांग की है।

बिहार राज्य से आए पीड़ितों ने पिछले दो दिनों से कार्यालय के बाहर सोकर अपना गुजर बसर कर रहे हैं फिलहाल मामले की सूचना पीड़ितों ने थाना इंदिरापुरम को लिखित में दी है पुलिस जांच में जुटी शातिर ठग बड़े ही आसानी से भोले भाले लोगों को अपने जाल में सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी तरफ प्रेरित करते थे उसके बाद लोगों को अपने संपर्क में आने के बाद दिए गए नंबर पर संपर्क कर उन्हें अपने पास बुलाते थे बाहर प्रदेश भेजने के नाम पर लागू की स्वीकृत बताते थे और अलग-अलग कामों के लिए कुवैत कंट्री में भेजने के लिए वीजा दिया करते थे इसके बाद लोग इनके झांसे में जाकर बैंक द्वारा ऑनलाइन के जरिए इन्हें 40 से 50 हज़ार बड़े आसानी से दे दिया करते थे फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है

Tags:    

Similar News