Ghaziabad News: बेचे गए फ्लैट के फर्जी कागजात तैयार कर लिया लोन, फिर जो हुआ...
Ghaziabad News: जिले के कविनगर थाना क्षेत्र के गोविंद विहार में एक व्यक्ति ने बेचे गए फ्लैट के फर्जी कागजात तैयार कर बैंक से लोन ले लिया। फ्लैट खरीदने वालों को लोन लेने का पता लगा तो उन्होंने विरोध किया।
Ghaziabad News: जिले के कविनगर थाना क्षेत्र के गोविंद विहार में एक व्यक्ति ने बेचे गए फ्लैट के फर्जी कागजात तैयार कर बैंक से लोन ले लिया। फ्लैट खरीदने वालों को लोन लेने का पता लगा तो उन्होंने विरोध किया। इस पर आरोपी ने जल्द ही लोन जमा करने का आश्वासन दिया। लोन जमा न होने पर बैंक ने फ्लैट खाली करने का दबाव बनाया तो पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
कविनगर थानाक्षेत्र के गोविंद विहार फेस-2 निवासी गीता देवी ने बताया कि उसने वर्ष 2011 में धनसिंह निवासी ग्राम बिराल जनपद मुजफ्फरनगर से एक फ्लैट खरीदा था। एक फ्लैट उसने शकुंतला रानी को बेचा था। शकुंतला रानी से उक्त फ्लैट अकबरी निवासी चौधरान पट्टी बड़ौत जिला बागपत ने खरीद लिया था। वह साल 2014 से फ्लैट में अपने परिवार के साथ रह रही है। आरोप है कि धनसिंह ने सचिन नामक युवक के साथ मिलकर उसके और अकबरी के फ्लैट के फर्जी कागजात तैयार कर अपने पक्ष में बैनामा करा लिया। इसके बाद आरोपी ने साल 2015 में नोएडा कमर्शियल बैंक आरडीसी गाजियाबाद से लोन ले लिया।
इसके अलावा आरोपी ने जीआइसी हाउसिंग सोसायटी और सेंट बैंक होम से भी लाखों का लोन ले लिया। आरोप है कि लोन देते समय बैंक ने कागजात की जांच नहीं की। जब उन्हें बैंक से लोन लेने का पता लगा तो उन्होंने विरोध किया। जिस पर धन सिंह ने जल्द ही लोन चुकाने का आश्वासन दिया। पीड़िता का कहना है कि लोन न चुकाने पर बैंक फ्लैट पर कब्जा लेने का प्रयास कर रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर धनसिंह और सचिन के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।