Ghaziabad News: दस लाख कीमत का एक कुंतल गांजा बरामद, पुलिस ने तस्कर को किया गिरफ्तार

Ghaziabad News: घात लगाए खड़ी गाजियाबाद पुलिस ने गाजा तस्कर की गाड़ी को रोकने का इशारा किया और जब स्विफ्ट गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें 102 किलो गांजा बरामद हुआ।

Report :  Neeraj Pal
Update:2024-05-27 20:23 IST

दस लाख कीमत का एक कुंतल गांजा लेकर जा रहे तस्कर को गाजियाबाद पुलिस ने धरा: Photo- Newstrack

Ghaziabad News: गाजियाबाद पुलिस और मेरठ पुलिस ने जाल बिछाकर एक गाजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। गांजा तस्कर अलीगढ़ से एक क्विंटल गांजा स्विफ्ट कार में लेकर दिल्ली सप्लाई करने जा रहा था। इस दौरान घात लगाए खड़ी गाजियाबाद पुलिस ने गाजा तस्कर की गाड़ी को रोकने का इशारा किया और जब स्विफ्ट गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें 102 किलो गांजा बरामद हुआ। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 10 लाख रुपए बताई जा रही है।

थाना खोडा पुलिस टीम व ए.एन.टी.एफ. मेरठ पुलिस टीम द्वारा एनसीआर क्षेत्र में अवैध गांजा की सप्लाई करने वाला एक गांजा तस्कर गिरफ्तार। कब्जे से एक क्विंटल दो किलो अवैध गांजा व तस्करी में प्रयुक्त स्विफ्ट गाड़ी बरामद। सोमवार को थाना खोडा पुलिस टीम व ए.एन.टी.एफ. मेरठ पुलिस टीम को मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त हुई कि स्विफ्ट गाड़ी UP 16W 5011 जिसमे अवैध गांजा भरा हुआ है।

गाजियाबाद होते हुए दिल्ली जा रही है। तत्काल टीमों का गठन कर चेकिंग के दौरान उक्त गाडी सहित अभियुक्त प्रवेश कुमार पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी पैगम्बरपुर थाना अहमदगढ जनपद बुलन्दशहर उम्र 44 वर्ष को खोडा अन्डर पास इतवार पुस्ता के पास खोडा कालोनी से गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 1 क्विंटल 2 किलो 750 ग्राम (102.750 किलो ग्राम) अवैध गांजा व तस्करी में प्रयुक्त स्विफ्ट गाड़ी बरामद की है। पकड़े गए अभियुक्त के विरुध्द सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ का विवरण

पकड़े गए अभियुक्त ने पुलिस पूछताछ में बताया कि यह गांजा अलीगढ से लोकेन्द्र शर्मा निवासी त्रिमूर्ति नगर चाँदमारी अलीगढ ने यूपी गेट दिल्ली पर किसी अज्ञात व्यक्ति तक पहुँचाने के लिये दिया था। इससे पहले पुलिस ने आकर उसे धर दबोचा और गिरफ्तार कर थाने ले आई। फिलहाल पुलिस ने गांजा तस्करी में एक हैंडलर को गिरफ्तार कर एक कुंतल से अधिक गांजा बरामद किया है। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 10 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है।

Tags:    

Similar News