Ghaziabad News: रिटायर्ड अधिकारी के मकान पर कब्जा, विरोध पर जान से मारने की धमकी
Ghaziabad News: थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र के अशोक नगर में रहने वाले टेलीफोन विभाग से रिटायर्ड अधिकारी के मकान पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया। आरोपियों ने फर्जी तरीके से बिजली का कनेक्शन भी ले लिया।
Ghaziabad News: थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र के अशोक नगर में रहने वाले टेलीफोन विभाग से रिटायर्ड अधिकारी के मकान पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया। आरोपियों ने फर्जी तरीके से बिजली का कनेक्शन भी ले लिया। विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
आरोप है कि उक्त लोगों ने मकान के बाहरी हिस्से को तोड़कर उसमें कई दुकान बना ली हैं। पीड़ित ने इसकी शिकायत साल 2022 को डीएम से की थी। मामले की जांच सिटी मजिस्ट्रेट को सौंप गई थी। मजिस्ट्रेट ने जांच में पाया था कि मकान अरविंद कुमार मित्तल का है और उन्होंने अपनी लिखित रिपोर्ट जिलाधिकारी को अरविंद कुमार मित्तल ने बताया कि वह दिल्ली में टेलीफोन विभाग में क्लास वन अधिकारी थे। कुछ दिन पूर्व रिटायर्ड हो गए थे। उनका एक मकान क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र में रानी लक्ष्मीबाई कॉलोनी ग्राम डूंडाहेड़ा में है।
जिस पर शांति नगर में रहने वाले सुखपाल ने अपने दो बेटों शिवम कुमार, प्रिंस कुमार और अपने साथियों के साथ कब्जा कर लिया है। इसके सुखपाल ने अवैध तरीके से बिजली का कनेक्शन ले लिया। जब इसकी शिकायत विद्युत अधिकारियों से की गई तो उन्होंने कनेक्शन काटने के आदेश दिए। पीड़ित का आरोप है कि कई दिन पूर्व वह अपने मकान पर गए थे। वहां पर सुखपाल अपने दोनों बेटों के अलावा तीन-चार अज्ञात साथियों के साथ मौजूद था। उन्होंने उनके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की और दोबारा मकान पर आने पर हत्या करने के बाद लाश का पता न लगने की धमकी दी।