Ghaziabad News: पार्षद परिवार ने इस वजह से किया चुनाव का बहिष्कार

Ghaziabad News: वार्ड सं-95 के पार्षद परिवार ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया है।

Report :  Neeraj Pal
Update:2024-04-26 16:45 IST

गाजियाबाद का पार्षद परिवार। (Pic: Newstrack)

Ghaziabad News: वार्ड सं-95 के पार्षद परिवार ने नगर निगम गाजियाबाद द्वारा भेदभाव कर सौतेला व्यवहार अपनाकर जनहित के विकास कार्य ना कराने व जनहित की समस्याओ के समाधान ना कराने के कारण वर्ष 2024 के लोकसभा चुनावो का पूर्ण बहिष्कार किया है।

नगर निगम पर लगाया आरोप

पार्षद ने नगर निगम गाजियाबाद द्वारा वार्ड सं 95 मे जनहित के विकास कार्य ना कराने, जनहित की समस्याएं जैसे- पीने का पानी सम्बंधित समस्याओ का समाधान ना कराने, खराब नलकूपो को ठीक ना कराने, गंदे के पानी की समस्या का समाधान ना कराने, टूटी व क्षतिग्रस्त गलियो व सड़को की मरम्मत ना कराने, वार्ड के लगभग 25 मृत्त स्थानान्तरित सेवा निवृत्त प्रोन्नत हुए सफाईकर्मीयो के स्थान पर सफाईकर्मी नियुक्त ना करने, साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त ना कराने, सीवर समस्याओ का समाधान ना कराने, नालो की निरन्तर ठीक तरह से सफाई ना कराने, साल भर से खराब पड़े डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन ई रिक्शो को ठीक ना कराने, नीचे से गले हुए व झुके हुए हाई मास्ट/ सेमी हाई मास्ट लाईटस पोलो की मरम्मत ना कराने, अवैध अतिक्रमण ना हटाने का आरोप लगया है। 

समस्याओं का समाधान न होने पर किया बहिष्कार

उन्होंने कहा कि जनता ने मुझे क्षेत्र की समस्या नगर निगम गाजियाबाद के अधिकारियों से अवगत कराने व समाधान कराने के लिए चुना है मैं अपना कार्य पूरी ईमानदारी से कर रही हूं। जिसमे मैं समय समय पर वार्ड 95 की जनहित की समस्याएं निगम अधिकारियो निरन्तर पत्र के माध्यम से लिखित रुप में अवगत कराती आ रही हूं। लेकिन निगम अधिकारी कोई भी जनहित के कार्य नही कराते हैं और ना ही जनहित की समस्याओ का समाधान करा पा रहे हैं। वार्ड की जनता मूलभूत सुविधाओ के लिए परेशानी का सामना कर रही हैं। इसलिए मैं वार्ड सं-95 की जनता के साथ नगर निगम गाजियाबाद द्वारा भेदभाव कर सौतेले रवैय्या अपनाकर जनहित के विकास कार्य ना कराने व जनहित की समस्याओ के समाधान ना कराने के कारण वर्ष 2024 के लोकसभा चुनावो का पूर्ण बहिष्कार किया है।

Tags:    

Similar News