Ghosi By Election Result : उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने बाजी मार ली। देश भर की निगाहें घोसी विधानसभा सीट पर टिकी थीं, जहां समाजवादी पार्टी के सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) ने बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) को करारी शिकस्त दी। सुधाकर सिंह ने 42759 मतों से जीत दर्ज की। मऊ जिले की घोसी सीट पर बीजेपी और समाजवादी पार्टी के लिए प्रतिष्ठा का चुनाव था। जिसमें समाजवादी पार्टी ने बड़ी जीत दर्ज की। यहां से दारा सिंह चौहान के सपा से बीजेपी में शामिल होने पर ये सीट खाली हुई थी। घोसी में जातीय समीकरण की बात करें तो यहां सबसे ज्यादा 95 हजार मुस्लिम, 90 हजार दलित, 50 हजार राजभर तथा 50 हजार चौहान, 30 हजार बनिया, 19 हजार निषाद, 15 हजार क्षत्रिय, 15 हजार कोइरी, 14 हजार भूमिहार, 7 हजार ब्राह्मण, 5 हजार कुम्हार मतदाता हैं। गौरतलब है कि, 5 सितंबर को उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था। 4 लाख से ज्यादा मतदाताओं में से करीब आधे यानी 50 प्रतिशत ने मतदान किया था। इससे पहले, 2022 में हुए यूपी विधानसभा चुनाव में इस सीट पर 56.87 फीसदी वोटिंग हुई थी। हालांकि, उस वक़्त सपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान ने जीत दर्ज की थी। मगर, उपचुनाव में दारा सिंह बीजेपी प्रत्याशी हैं।