हाईकोर्ट से मिली गोल्फर रंधावा को जमानत, जेल में कटे 63 दिन

कतर्नियाघाट संरक्षित वन क्षेत्र में वन्यजीवों के शिकार में गिरफ्तार किए गए इंटरनेशनल गोल्फर ज्योति सिंह रंधावा व उनके साथी महेश विराजदार को हाईकोर्ट ने जमानत दे दी। रिहाई आदेश जेल में पहुंच गया

Update:2019-03-01 13:10 IST

बहराइच: कतर्नियाघाट संरक्षित वन क्षेत्र में वन्यजीवों के शिकार में गिरफ्तार किए गए इंटरनेशनल गोल्फर ज्योति सिंह रंधावा व उनके साथी महेश विराजदार को हाईकोर्ट ने जमानत दे दी। रिहाई आदेश जेल में पहुंच गया।

यह भी पढ़ें.....पंचतत्व में विलीन हुए शहीद विशाल पांडेय, देर रात हुए अंतिम संस्कार

कतर्नियाघाट संरक्षित वन क्षेत्र में 26 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय गोल्फर ज्योति सिंह रंधावा को एक कार, खाल, जंगली मुर्गे और बंदूक के साथ वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया था। उनके साथी महेश विराजदार को भी टीम ने पकड़ा था। जनपद न्यायालय से उनकी जमानत खारिज कर दी गई थी। जिसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट की शरण ली थी। हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए रंधावा व उनके साथी महेश को जमानत पर रिहा किए जाने के आदेश दिए। जेल अधीक्षक अवनेंद्र नाभ त्रिपाठी ने बताया कि आदेश मिलने के बाद रंधावा व महेश को रिहा कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें.....जिस अटारी-वाघा बॉर्डर से होगा अभिनंदन का गृह प्रवेश उसे कितना जानते हैं आप ?

63 दिन जेल में बिताए

इंटरनेशनल गोल्फर ज्योति सिंह रंधावा ने जिला कारागार बहराइच में करीब ६३ दिन बिताए।इस दौरान उनके पिता, बेटे, बहनोई और बहन ने मुलाकात की।मगर उनकी पत्नी व बालीवुड एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह उनसे मिलने एक बार भी नहीं आई।हालांकि कई बार उनके बहराइच आने की अफवाहें जरुर सामने आई थी। लेकिन वह मुलाकात करने जेल नहीं पहुंची थीं।

Tags:    

Similar News