गोरखपुर: जिले में आगामी जनवरी महीने की 11 से 13 तारीख तक खास कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है। गोरखपुर महोत्सव को 11 से 13 जनवरी तक आयोजित करने पर सहमति बनी है। इसके लिए कार्यक्रम स्थल के रूप में दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय का चयन किया गया है।
अधिकारियों ने शुरू की तैयारी
गोरखपुर महोत्सव 11 से 13 जनवरी 2019 (तीन दिवसीय) प्रस्तावित है। इसी मोहोत्सव के कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को सभी संबंधित अधिकारियों ने अपनी अपनी कार्ययोजना बनाकर तथा महोत्सव के सकुशल संपादन के लिए उक्त समितियों का गठन कर अभी से तैयारी प्रारम्भ कर ली हैं। ताकि समय समुचित ढंग से महोत्सव सम्पन्न हो सके।
ये निर्देश गोरखपुर के मण्डलायुक्त/अध्यक्ष महोत्सव समिति अमित गुप्ता ने आयुक्त सभागार में आयोजित गोरखपुर महोत्सव 2019 के सकुशल संपादन हेतु महोत्सव की रूपरेखा और अन्य बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की। मंडलायुक्त अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि यह महोत्सव विगत महोत्सव की अपेक्षा और बेहतर हो। इसके लिए सभी संबंधित अधिकारी और कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और लगन के साथ पूरा करें।
ट्रैफिक कंट्रोल की रहेगी चुनौती
मण्डलायुक्त अमित गुप्ता ने कहा कि कार्यक्रम स्थल के आस-पास मुख्य मार्गों की विशेष सफाई व्यवस्था, महोत्सव अवधि में कार्यक्रम स्थल व आस पास सुगम यातायात के दृष्टिगत अतिक्रमण हटाये जाये। निर्धारित कार्यक्रम स्थल के पास महोत्सव अवधि में वाहन पार्किंग व्यवस्था, अनवरत विद्युत आपूर्ति, प्रकाश व्यवस्था बेहतर हो। इसके साथ ही महोत्सव स्थल पर शुद्ध पेयजल, सचल एम्बुलेंस, जीवन रक्षक औषधि/उपकरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये।
इस बैठक में मंडलायुक्त अमित गुप्ता के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर, उपाध्यक्ष जीडीए, एसपी ट्रैफिक, एडीएम सिटी सहित विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।