Gorakhpur News: एसोसिएट प्रोफेसर के एक पद के लिए 100 आवेदन, MMMUT में 110 पदों पर होनी है नियुक्ति
Gorakhpur News: सात वर्ष बाद नियुक्ति एमएमएमयूटी में अंतिम बार वर्ष 2017 में शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी। उसके बाद बड़ी संख्या में शिक्षक सेवानिवृत्त होते गए।;
Gorakhpur News: सिर्फ पुलिस और शिक्षक भर्ती में ही नहीं यूनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर के लिए भी एक-एक सीट के लिए मारामारी हो रही है। मदन मोहन मालवीय टेक्निकल यूनिवर्सिटी में मैकेनिकल ट्रेड में 6 पदों के लिए 600 लोगों ने आवेदन किया है। यूनिवर्सिटी में 57 पदों के लिए होने वाली एसोसिएट प्रोफेसर की नियुक्ति में 1979 ने आवेदन किया है। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर 110 स्थाई नियुक्ति होनी है। असिस्टेंट प्रोफेसर के 57 पदों के लिए 1979 आवेदन आए हैं। यानी हर सीट के लिए 35 आवेदन। कुल 10 विभागों में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा 21 और 22 सितंबर को होगी। इसे लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। सर्वाधिक मारामारी असिस्टेंट प्रोफेसर्स को लेकर है।
मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 6 पदों के लिए सर्वाधिक 600 आवेदन आए हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स के 10 पदों के लिए 463 और सिविल की 8 सीटों के लिए 248 आवेदन आए हैं। कम्प्यूटर साइंस में सर्वाधिक 21 पदों पर नियुक्त होनी है, इसके लिए 352 शिक्षकों की ओर से ने आवेदन किया गया है। विश्वविद्यालय में इन नियुक्तियों के बाद छात्र-शिक्षक रेशियो में सुधार होगा। शोध और नवाचार को बढ़ावा मिलेगा। इस बार एनआईआरएफ के टॉप-100 विश्वविद्यालयों और इंजीनियरिंग कॉलेजों में स्थान बनाया है। भविष्य में सभी संस्थानों के बीच टॉप-100 में आने की संभावना बढ़ेगी। विश्वविद्यालय में स्थाई शिक्षकों के कुल 177 पद स्वीकृत हैं। इनमें 67 शिक्षक ही नियुक्त हैं, जबकि कुल 110 पद रिक्त हैं। कुलपति प्रो.जेपी सैनी ने बताया कि प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 110 पदों पर नियुक्ति होनी है। असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 21-22 सितंबर को लिखित परीक्षा होगी। असिस्टेंट प्रोफेसर के 57 पदों के लिए कुल 1979 आवेदन आए हैं। प्रोफेसर और एसोसिएट के लिए इंटरव्यू की तिथियां जल्द जारी की जाएंगी।
सात साल पहले निकली थी नियुक्ति, फंस गया था आरक्षण का पेच
सात वर्ष बाद नियुक्ति एमएमएमयूटी में अंतिम बार वर्ष 2017 में शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी। उसके बाद बड़ी संख्या में शिक्षक सेवानिवृत्त होते गए। वर्ष 2021 में कुल रिक्त 96 पदों के लिए विज्ञापन तो निकाला गया लेकिन उसके बाद आरक्षण व्यवस्था का रोस्टर लागू करने के नियमों के पेच में वह प्रक्रिया अटक गई। इसके बाद नवंबर 2023 में दोबारा नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया गया था।
यह है विषयवार आवेदन की स्थिति
मैकेनिकल 06 सीट 600 आवेदन, इलेक्ट्रॉनिक्स 10 सीट 463 आवेदन, कम्प्यूटर साइंस 21 सीट 352 आवेदन, सिविल 08 सीट 248 आवेदन, इलेक्ट्रिकल 04 सीट 118 आवेदन, केमिकल 02 सीट 49 आवेदन, आईटी 01 सीट 26 आवेदन, केमिस्ट्री 01 सीट 55 आवेदन, इंग्लिश 01 सीट 12 और गणित में 03 सीट के लिए 56 लोगों ने आवेदन किया है।