Gorakhpur News: 22 से तीन दिनों तक चलेगा एबीवीपी का राष्ट्रीय अधिवेशन, समापन में मुख्य अतिथि होंगे सीएम योगी
Gorakhpur News: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा गोरखपुर में 22 से 24 नवम्बर तक आयोजित हो रहे 70वें राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे।;
Gorakhpur News: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा 22 से 24 नवम्बर तक आयोजित 70वें राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। कार्यक्रम को लेकर देश के विभिन्न हिस्सों से अतिथि पहुंचने लगे हैं। 24 नवम्बर को आयोजित होने वाले समापन समारोह के अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे। माना जा रहा है कि परिषद की बैठक में छात्र राजनीति की दशा-दिशा को लेकर मंथन होगा।
गोरखपुर पहुंच चुके एबीवीपी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री एस. बालकृष्ण ने कहा कि एबीवीपी का कार्यकर्ता अंतिम सांस तक संगठन के लिए समर्पित रहता है। कहा कि हम समाज के किसी भी क्षेत्र में हों हमें राष्ट्र प्रथम के भाव से काम करना है। अभाविप के कार्यकर्ताओं ने अपने आप को समाज में एक रोल मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया है।
अभाविप पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही कहते हैं कि परिषद का कार्यकर्ता कभी पूर्व नही होता है। पूर्व कार्यकर्ता संगठन में अभिभावक की तरह होते हैं। विद्यार्थी परिषद केवल नारे नहीं लगाती है बल्कि उन नारों को जीवंत करके दिखाया है। आभार ज्ञापन गोरक्ष प्रांत अध्यक्ष डॉ. राकेश प्रताप सिंह तथा संचालन गोरक्ष प्रांत मंत्री मयंक राय ने किया।
ठाणे के दीपेश नायर को मिलेगा यशवंत राव केल्कर पुरस्कार
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा गोरखपुर में 22 से 24 नवम्बर तक आयोजित हो रहे 70वें राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे। डीडीयू में आयोजित हो रहे इस अधिवेशन में 24 को सुबह 11 बजे से समापन सत्र शुरू होगा। सीएम इस वर्ष के लिए यशवंत राव केल्कर पुरस्कार के लिए चुने गए ठाणे के दीपेश नायर को यह सम्मान प्रदान करेंगे।
इधर, एबीवीपी ने अधिवेशन को लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर शुरू कर दी है। राष्ट्रीय समेत कई प्रांतों के पदाधिकारी गोरखपुर में रहकर तैयारियों को लेकर दिशा-निर्देश दे रहे हैं। शुक्रवार को राष्ट्रीय संगठन मंत्री समेत कई बड़े पदाधिकारी भी गोरखपुर पहुंच जाएंगे। शुक्रवार को ही अंतिम तैयारी बैठक भी है। आयोजन स्थल गोरखपुर विश्वविद्यालय के क्रीड़ा संकुल में पंडाल तैयार हो गया है। अब 18 नवम्बर तक सजावट का कार्य होगा। प्रस्ताव समिति और संचालन समिति की बैठक 17 और 18 को होगी। इसके बाद 19 को केंद्रीय टीम की बैठक है।
लघु भारत का होगा दर्शन
केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक 20 को होगी। राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की बैठक 21 को होगी। उसी दिन शाम पांच बजे महंत अवेद्यनाथ मंडप में प्रदर्शनी का उद्घाटन किया जाएगा। मध्य प्रदेश के महेश्वर से निकली रथ यात्रा भी 21 को ही गोरखपुर पहुंच जाएगी। अधिवेशन का शुभारंभ 22 को पूर्वाह्न 11 बजे से होगा। इसमें मुख्य अतिथि जोहो कॉरपोरेशन के संस्थापक व सीईओ श्रीधर वेम्बु मुख्य अतिथि होंगे। एबीवीपी के गोरक्ष प्रांत के मंत्री मयंक राय ने बताया कि इस अधिवेशन में लघु भारत का दर्शन होगा। अद्भुत प्रदर्शनी देखने को मिलेगी। इसे लेकर हर स्तर पर बारीकी से तैयारियां की जा रही हैं।