Gorakhpur News: MMMUT में जूनियर को पीटने वाले आठ छात्रों पर कार्रवाई, सेमेस्टर परीक्षा में शामिल होने से रोका
Gorakhpur News: सहारनपुर के बीटेक छात्र अतुल की पिटाई मामले की 24 नंवबर को कुलपति ने नियंता मंडल को जांच सौंप दी। प्रारंभिक जांच में नियंता मंडल ने इसे रैगिंग की घटना मानने से इनकार कर दिया है।;
Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में प्रतिष्ठित मदन मोहन मालवीय टेक्निकल यूनिवर्सिटी (MMMUT) में बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र की बीते 22 नवंबर को सीनियर छात्रों द्वारा की गई पिटाई मामले में नियंता मंडल की सिफारिश पर कार्रवाई की गई है। आठ छात्रों को सेमेस्टर परीक्षा देने से रोक दिया गया है। वहीं 4 छात्रों को हास्टल से निकाल दिया है।
सहारनपुर के बीटेक छात्र अतुल की पिटाई मामले की 24 नंवबर को कुलपति ने नियंता मंडल को जांच सौंप दी। प्रारंभिक जांच में नियंता मंडल ने इसे रैगिंग की घटना मानने से इनकार कर दिया है। इसके बावजूद नियंता मंडल ने कड़ी कार्रवाई की। प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने इस मामले में लगातार तीन दिन बैठक की थी। इस जांच के दौरान 40 से अधिक छात्रों के बयान दर्ज किए गए। आठ छात्रों को चिन्हित किया गया। सभी छात्र बीटेक द्वितीय वर्ष के हैं। चिन्हित किए गए छात्रों को विश्वविद्यालय प्रशासन ने निलंबित करने के साथ सख्त ताकीद की है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों को चेतावनी दिया कि भविष्य में किसी प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति होने पर समिति और भी कठोर कार्रवाई करेगी।
बीटेक का छात्र मुख्य आरोपी
इस मामले में नियंता मंडल ने बीटेक द्वितीय वर्ष के आठ छात्रों पर कार्रवाई की सिफारिश की थी। शुक्रवार को कुलपति ने नियंता मंडल की सिफारिश पर सहमति की मुहर लगा दी। इसके बाद आठों छात्रों को तत्काल निलंबित करने का फैसला लिया गया। नियंता मंडल ने बीटेक आईटी इंजीनियरिंग के एक छात्र को मारपीट का मुख्य आरोपी माना है। मुख्य आरोपी को द्वितीय वर्ष दोनों (तीन व चार) सेमेस्टर के लिए निलंबित कर दिया गया है। पांच छात्रों को इस वर्ष एक सेमेस्टर के लिए और दो छात्रों को सेमेस्टर तीन में महत्वपूर्ण दो विषयों से निलंबित कर दिया है। चार छात्रों को हॉस्टल से निष्काषित कर दिया है।
सहारनपुर के छात्र को पीटकर किया था अधमरा
एमएमएमयूटी में 22 नवम्बर की रात रैगिंग के दौरान सीनियर छात्रों ने जूनियर को पीटकर अधमरा कर दिया। सहारनपुर के रहने वाले छात्र का सिर फट गया। बेहोश अवस्था में उसे अस्पताल पहुंचाया गया। कुलपति ने पूरे मामले को लेकर उच्च स्तरीय जांच कमेटी बिठा दी थी। फेस्ट की तैयारियों के दौरान मल्टीपरपज हॉल में मारपीट हो गई। बताया जा रहा है कि फेस्ट की तैयारियों के दौरान बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र पिछली कतार में बैठे हुए थे। इसी दौरान शाम सात बजे बीटेक प्रथम वर्ष के छात्रों के पास द्वितीय और तृतीय वर्ष के सीनियर छात्र पहुंच गए। वे छात्रों से इंट्रोडक्शन (परिचय) लेने लगे। सीनियर छात्रों में से कुछ ने शराब पी रखी थी। बीटेक आईटी के छात्र सहारनपुर निवासी अतुल सिसोदिया से घबराहट में इंट्रोडक्शन देने में कुछ शब्दों की चूक हो गई। इस पर सीनियर छात्रों ने उसे गाली दे दी। इसका अतुल सिसोदिया ने विरोध किया। इससे विवाद बढ़ गया। दर्जनभर से अधिक बीटेक सेकंड और थर्ड ईयर के छात्र अतुल को पीटने लगे। साथी को पिटता देखकर प्रथम वर्ष के कुछ छात्र बीच बचाव को पहुंचे तो उन्हें भी पीटा गया। सीनियर छात्रों की पिटाई से अतुल का सिर फट गया। वह वहीं बेहोश हो गया। उस हालत में भी अतुल को सीनियर पीटते रहे।