Gorakhpur News: ऑपरेशन से पहले मरीज संग बिना मास्क सेल्फी लेंगे डॉक्टर, फिर करेंगे सर्जरी
Gorakhpur News: अस्पताल संचालक विजय पांडेय कहते हैं कि नई शर्त के बाद आयुष्मान योजना के तहत इलाज के दौरान मरीज का आपरेशन करने पर अब प्राइवेट अस्पताल के चिकित्सकों को ऑपरेशन थिएटर में अपनी और मरीज की बगैर मास्क के फोटो भेजनी होगी।;
Gorakhpur News: आयुष्मान कार्ड धारकों को मुफ्त पांच लाख तक इलाज को लेकर भले ही तमाम दावे हो रहे हों लेकिन हकीकत में स्थिति बेहद खराब है। न तो जरुरतमंद मरीजों को समय से इलाज मिल रहा है। न ही डॉक्टर इस योजना में रूचि ही ले रहे हैं। अब योजना से जुड़े नये आदेश ने डॉक्टरों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है। नये आदेश के मुताबिक, डॉक्टरों को सर्जरी से पहले मरीज के साथ सेल्फी लेनी होगी। इस पर भी शर्त यह है कि दोनों बिना मास्क के होने चाहिए।
स्टेट हेल्थ एजेंसी आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (साचीज) की मुख्य कार्यकारी अधिकारी संगीता सिंह द्वारा जारी नए आदेश के तहत मरीजों की डॉक्टर के साथ अब रोजाना फोटो अपलोड की जाएगी। यह फोटो टीएमएस पोर्टल पर भेजनी होगी। मरीज व डॉक्टर की संयुक्त फोटो जियो टैगिंग के साथ अपलोड की जाएगी। आपरेशन के दौरान अगर किसी वजह से ऑपरेशन थिएटर में मास्क नहीं हटाया जा सकता तो ओटी के बाहर ऑपरेशन के पहले और बाद की फोटो अपलोड की जाएगी।
अस्पताल संचालक विजय पांडेय कहते हैं कि नई शर्त के बाद आयुष्मान योजना के तहत इलाज के दौरान मरीज का आपरेशन करने पर अब प्राइवेट अस्पताल के चिकित्सकों को ऑपरेशन थिएटर में अपनी और मरीज की बगैर मास्क के फोटो भेजनी होगी। इतना ही नहीं इलाज के दरम्यान रोजाना मरीज और डॉक्टर की फोटो अपलोड की जाएगी। मरीज के भर्ती होने से लेकर डिस्चार्ज होने तक यह प्रक्रिया रोजाना दोहराई जाएगी। इसके बाद ही योजना के तहत अस्पताल को भुगतान की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। इस फरमान से इलाज में दुश्वारियां आएंगी। पहले से ही जरूरतमंद को इलाज नहीं मिल रहा है। इससे स्थितियां और खराब होंगी।
आईएमए ने कहा, इलाज में होगी मुश्किल
आईएमए के सचिव डॉ. अमित मिश्रा का कहना है कि निजी अस्पतालों के लिए जारी नया आदेश तर्कसंगत नहीं है। कई बार आपातकाल में रात में डायलिसिस करनी पड़ती है। नए नियम के तहत इस दौरान मरीज के साथ फोटो खिंचवानी होगी। ऐसे में देर रात डॉक्टर कैसे आएगा।