Gorakhpur News: व्हाट्सएप पर मालिक की फोटो देख ट्रांसफर कर दिए 2.7 करोड़, फिल्मी अंदाज में ठगी

Gorakhpur News: कंपनी के जीएम की तहरीर पर पुलिस ने साइबर थाने में केस दर्ज किया है। साइबर पुलिस कुल रकम में से अभी तक 45 लाख रुपये ही एक खाते में होल्ड करा पाई है।

Update:2024-11-15 09:36 IST

अमर तुलस्यान  (photo: social media ) 

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के प्रतिष्ठित शुद्ध प्लस पान मसाला फर्म के मालिक अमर तुलस्यान के नाम पर साइबर जालसाजों से 2.7 करोड़ रुपये की ठगी कर ली। यह रकम विभिन्न खातों में डाली गई। जब तक संदेह होता तब तक जालसाज करोड़ों रुपये उड़ा चुके थे। सक्रियता के बाद पुलिस सिर्फ 45 लाख रुपये की रकम बैंक से होल्ड करा सकी है।

शुद्ध प्लस के जीएम रमेश कुमार ने गुरुवार को साइबर थाने में तहरीर दी है। इसमें लिखा है कि वह दोपहर के समय कंपनी का काम निपटा रहे थे। अचानक मोबाइल पर एक व्हाट्सएप नंबर से मैसेज आया। मालिक की डीपी लगी थी, उससे मैसेज में लिखा था कि मैं नया नंबर इस्तेमाल कर रहा हूं, एकाउंट नम्बर नंबर भेज रहा हूं, इस पर तत्काल पैसे भेजो। इसके बाद एक बार 90 लाख और दूसरी बार 1.80 करोड़ रुपये ऑनलाइन बैंकिंग द्वारा ट्रांसफर किए गए। बाद में मालिक से बात होने पर पता चला कि उन्होंने कोई मैसेज ही नहीं किया था। तब पता चला कि जालसाजी हुई है। जालसाजों ने रुपये विभिन्न खातों में डाले हैं। पुलिस लोगों को सचेत कर रही है कि किसी भी लेनदेन से पहले पुख्ता जांच कर लें। छोटी की लापरवाही से बड़ा हादसा हो सकता है। जीएम ने यदि अपने मालिक के कथित खाते में करोड़ों भेजने से पहले तस्दीक कर लिया होता तो ठगी से बच जाते।

45 लाख रुपये होल्ड करा सकी पुलिस

कंपनी के जीएम की तहरीर पर पुलिस ने साइबर थाने में केस दर्ज किया है। साइबर पुलिस कुल रकम में से अभी तक 45 लाख रुपये ही एक खाते में होल्ड करा पाई है। अन्य खातों की जांच पड़ताल में जुटी है। एसपी क्राइम सुधीर जायसवाल ने बताया कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है। एक बैंक खाते में 45 लाख रुपये होल्ड करा दिए गए हैं। बाकी 2.25 करोड़ रुपये फंसे हैं।

Tags:    

Similar News