Gorakhpur News: इस यूनिवर्सिटी का हर छात्र, शिक्षक और कर्मचारी अनिवार्य तौर पर बनेगा वोटर, जानें कौन हैं इसके चांसलर?

Gorakhpur News: महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय ने बड़ी पहल करते हुए अपने यहां हर शिक्षक, कर्मचारी और 18 वर्ष से अधिक उम्र के छात्रों के लिए मतदाता बनना अनिवार्य कर दिया है।

Update: 2024-01-01 03:51 GMT

महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय बालापार गोरखपुर (Newstrack)

Gorakhpur News: महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय प्रशासन ने यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले सभी छात्र, शिक्षक, कर्मचारी को अनिवार्य तौर पर वोटर बनना अनिवार्य कर दिया है। इस यूनिवर्सिटी के चांसलर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं। कुलसचिव डॉ. प्रदीप राव का कहना है कि महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की सभी संस्थाओं में यह नियम लागू होगा। इससे 30 से 40 हजार लोग नये वोटर बनेंगे। 

महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय ने बड़ी पहल करते हुए अपने यहां हर शिक्षक, कर्मचारी और 18 वर्ष से अधिक उम्र के छात्रों के लिए मतदाता बनना अनिवार्य कर दिया है। विवि प्रशासन द्वारा यह अनिवार्यता लागू किए जाने के बाद 15 से 30 दिसम्बर के बीच विश्वविद्यालय में 1761 नए मतदाता बने हैं। इनमें से 1300 से अधिक मतदाता 2022 या 2023 में 18 वर्ष की उम्र पूरी करने वाले विद्यार्थी हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपने आदेश में कहा कि संस्था से सम्बद्ध हर व्यक्ति अनिवार्य रूप से मतदाता बने और इसकी सूचना विवि को उपलब्ध कराए। जो लोग पहले से मतदाता हैं। वे इसका विवरण कार्यालय में जमा करा दें। जो नहीं है वे तत्काल भारत निर्वाचन आयोग में ऑनलाइन पंजीकरण के जरिए मतदाता बनना सुनिश्चित करें।

आवेदन के लिए खोली गई कम्प्यूटर लैब

विश्वविद्यालय प्रशासन ने आवेदन के लिए अपनी ओर से दो कम्प्यूटर लैब भी खुलवा दी है। पिछले 15 से 30 दिसम्बर तक विश्वविद्यालय में अभियान चलाकर मतदाता बनाए गए। कुल 1761 मतदाता बने। इनमें 1300 से अधिक छात्र-छात्राएं ऐसी रहीं जिन्होंने 2022 या 2023 में अपना 18 वां जन्मदिन मनाया है। युवा विद्यार्थियों का मतदान को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन की इस पहल को छात्रों ने हाथों हाथ लिया। छात्रों ने बढ़चढ़कर अपने साथियों को जल्द से जल्द मतदाता बनने के लिए जागरूक किया। विश्वविद्यालय छात्रावास में रहने वाले कुछ छात्र स्थानीय पते तो कुछ अपने मूल निवास स्थान के पते से मतदाता बने हैं।

शिक्षा परिषद की सभी संस्थाओं में लागू होगा नियम

कुलसचिव डॉ. प्रदीप राव ने बताया कि विश्वविद्यालय में इस अभियान की सफलता के बाद निर्णय लिया गया है कि अब महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की सभी संस्थाओं में इसे लागू किया जाएगा। एक अनुमान के मुताबिक इस अभियान से 2022 या 2023 में 18 वर्ष की उम्र पूरी करने वाले करीब 35 से 40 हजार युवा पहली बार मतदाता बनेंगे। डॉ.राव ने बताया कि मतदाता बनने का अभियान उन मोहल्लों, कस्बों, गांवों में भी चलाया जाएगा। जहां महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की संस्थाएं सेवा, चिकित्सा और शिक्षा के प्रसार में योगदान दे रही हैं।  

Tags:    

Similar News