Gorakhpur News: गोरखपुर में मीरा हुई श्याम की दीवानी, लड्डू गोपाल को लेकर शादी में जाना चाहती थी, परिजनों के टोकने पर घर छोड़ पहुंच गई मथुरा
Gorakhpur News: भाई की सूचना पर युवती को सकुशल बरामद कर भाई को सौंप दिया। गोरखपुर के पीपीगंज थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज थी।;
Gorakhpur News: अभी तक आप सबने मीरा को कृष्ण की दीवानी के रुप में पढ़ा और जाना है। जो शादी के बाद भी कृष्ण भक्ति में डूबी रही थीं। अब उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पीपीगंज निवासी एक लड़की लड्डू गोपाल की आस्था में घर से नाराज होकर गोरखपुर से मथुरा चली गई। परिजनों ने पीपीगंज में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस की सक्रियता से पुलिस ने लड़की को मथुरा से बरामद किया है। युवती का कहना है कि लड्डू गोपाल को लेकर वह शादी में जाना चाहती थी। लेकिन परिवार को मंजूर नहीं था। अपने लड्डू गोपाल को अकेले घर पर कैसे छोड़ सकती थी?
जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक समर बहादुर ने बताया कि युवती के परिजनों से बात करने पर पता चला कि युवती ठाकुरजी की अनन्य भक्त है। वह परिवार के साथ गोरखपुर में किसी शादी समारोह में शामिल होने जा रही थी। युवती अपने साथ लड्डू गोपाल को भी शादी लेकर जाना चाहती थी। परिजनों ने उसे लड्डू गोपाल के साथ शादी समारोह में जाने से मना किया। इस पर युवती नाराज हो गई और 18 नवंबर की दोपहर दो बजे घर से निकल कर किसी ट्रेन में सवार होकर जंक्शन पहुंच गई। युवती के भाई को उसके मथुरा जंक्शन पर होने की जानकारी मिली थी। भाई की सूचना पर युवती को सकुशल बरामद कर भाई को सौंप दिया। गोरखपुर के पीपीगंज थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज थी।
18 नवम्बर को दर्ज हुआ था मामला
जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक समर बहादुर सिंह को 18 नवंबर की रात करीब ढाई बजे गोरखपुर से किसी व्यक्ति ने फोन कर सूचना दी कि उसकी 21 वर्षीय बहन मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर कहीं बैठी है। वह घर से नाराज होकर ट्रेन में सवार होकर मथुरा पहुंच गई है। इस सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक ने थाने पर मौजूद रात्रि अधिकारी उप निरीक्षक शिवपाल सिंह को व्हाटसएप पर युवती का फोटो भेजकर उसे तलाश करने के लिए कहा। शिवपाल सिंह अपनी टीम के साथ युवती की तलाश में जुट गए। कुछ ही देर में प्लेटफार्म संख्या एक पर युवती बैठी दिख गई। जीआरपी की टीम में शामिल महिला सिपाही राबिया फातिमा ने युवती से बात कर परिजनों के बारे में जानकारी की। युवती के सकुशल मिल जाने के बाद जीआरपी ने इसी सूचना गोरखपुर के थाना पीपीगंज पुलिस व परिजनों को दी। सुबह युवती का भाई जीआरपी थाने पहुंच गया। युवती को सकुशल भाई के सुपुर्द कर दिया।