Gorakhpur News: डीडीयू के 10 टॉपर्स को मिलेगा गोल्ड मेडल, वीसी जारी करेंगी दीक्षांत समारोह का लोगो

Gorakhpur News: वीसी ने कहा कि दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता महामहिम राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदी बेन पटेल करेंगी। इस दौरान बैठक में 42वें दीक्षांत समारोह (42nd Convocation Ceremony) का लोगो चयनित किया गया

Written By :  Durgesh Sharma
Update:2023-09-14 19:18 IST

समीक्षा बैठक करती डीडीयू वीसी प्रो. पूनम टंडन(Pic:DDU)

Gorakhpur News: गोरखपुर विश्वविद्यालय (Gorakhpur University) में आयोजित होने वाले 42वे दीक्षांत समारोह की तैयारियों की ऑनलाइन समीक्षा बैठक कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन (Professor Poonam Tandon) ने की। बैठक में सभी दीक्षा समितियों के समन्वयक तथा विश्ववविद्यालय के अधिकारियों ने अपनी तैयारियों के बारे में फीडबैक दिया। इस दौरान बैठक में 42वें दीक्षांत समारोह (42nd Convocation Ceremony) का लोगो चयनित किया गया तथा कुलपति प्रो टंडन लोगो का कल अनावरण करेंगी। वीसी ने कहा कि दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता महामहिम राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदी बेन पटेल करेंगी। उन्होनें आगे कहा कि इस अवसर पर महामहिम द्वारा विश्ववविद्यालय के क्रीड़ा परिषद में तैयार नए अत्याधुनिक फिटनेस सेन्टर का लोकार्पण किया जाएगा।

इतने टॉपर्स को मिलेगा मेडल

बैठक में परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि दीक्षांत समारोह में स्नातक के 10 टॉपर्स को गोल्ड मेडल तथा करीब 25 पीएचडी विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जाएगी जिसमे तीन विदेशी छात्र भी शामिल हैं। विश्विद्यालय द्वारा जारी टॉपर्स की सूची पर आज शाम तक आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है। उसके बाद सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा।


17 सितंबर को होगा दीक्षांत समारोह का पूर्वाभ्यास

दीक्षांत समारोह (Convocation Ceremony) का पूर्णवेश पूर्वाभ्यास (Full Dress Rehearsal) 17 सितंबर को किया जाएगा। जिसमे विद्या परिषद के सदस्य, पदक विजेता, सभी शिक्षकगण, कुलसचिव, स्कूली छात्र तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि शामिल होंगे। आमंत्रित होने वाले सभी गणमान्य व्यक्तियों की सूची बना ली गयी है तथा निमंत्रण पत्र भी तैयार कर किया गया है। कुलसचिव प्रो शांतनु रस्तोगी तथा दीक्षा समारोह की समिति के समन्वयक, वित्त अधिकारी, तथा अभियंता ने दीक्षांत समारोह स्थल दीक्षा भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान निर्णय लिया गया कि समारोह में विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावकों को भी आमंत्रित किया जाएगा। इसके साथ ही सभी महाविद्यालयो को भी ऑनलाइन माध्यम से जोड़ा जाएगा।

Tags:    

Similar News