India Post: RTI की सूचना के लिए नहीं मिल रहा 10 रुपये का पोस्टल ऑर्डर! ऐसे एक क्लिक में मिलेगा

India Post: सूचना के अधिकार को हाथियार बनाने वाले आनंद रूंगटा का कहना है कि इस सुविधा का प्रचार प्रसार नहीं होने से हमें भटकना पड़ता था। अब इससे काफी सहूलियत होगी।

Update:2024-05-01 07:28 IST

डाकघर में होती है पोस्टल ऑर्डर की बिक्री (Pic: Social Media)

India Post: पिछले डेढ़ दो साल से सूचना के अधिकार के तहत 10 रुपये के पोस्टल ऑर्डर की जबरदस्त किल्लत है। सरकार पर भी आरोप लगते रहे हैं कि वह सूचना के अधिकार के तहत मांगी जाने वाली सूचना में आनाकानी को लेकर पोस्टल ऑर्डर का कृतिम किल्लत बनाए रखना चाहती है। लेकिन डॉक विभाग ने ई-पोस्टल ऑर्डर की सुविधा दी है। डाक विभाग की वेबसाइट पर जाकर 10 रुपये का पोस्टल ऑर्डर सिर्फ एक क्लिक में अपलोड किया जा सकता है।

नौकरियों में पोस्टल ऑर्डर की मांग घटने से सिर्फ आरटीआई के लिए ही 10 रुपये के पोस्टल ऑर्डर की मांग रह गई है। गोरखपुर-बस्ती मंडल के सभी प्रधान डाकघर में कुछ माह पहले 10, 20 रुपये के पोस्टल ऑर्डर की कमी हो गई थी। जो अभी भी बरकरार है। मजबूरी में लोगों को 50 रुपये के पोस्टल ऑर्डर खरीदने पड़ रहे थे। यह सब ई-आईपीओ का प्रचार-प्रसार न होने से हुआ। डाकघर के काउंटर पर बैठे कर्मचारी ने भी 10 रुपये का पोस्टल ऑर्डर ई-आईपीओ से खरीदने की जानकारी किसी को नहीं दी। बता दें कि गोरखपुर जिले में आरटीआई के लिए लोग प्रति माह 3 से 4 लाख रुपये कीमत के पोस्टल ऑर्डर खरीदते हैं। सूचना के अधिकार को हाथियार बनाने वाले आनंद रूंगटा का कहना है कि इस सुविधा का प्रचार प्रसार नहीं होने से हमें भटकना पड़ता था। अब इससे काफी सहूलियत होगी। प्रवर डाक अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि ई-आईपीओ विशेषकर आरटीआई के लिए बनाया गया है। ताकि सूचना मांगने वालों को दिक्कत न हो। यह अच्छी सुविधा है। घर बैठे इसका लाभ सभी उठा सकते हैं।

ऐसे अपलोड़ करें ई-पोस्टल ऑर्डर

उपभोक्ता डाक विभाग की वेबसाइट www.indiapost.gov.in पर जाएं। ई-आईपीओ विकल्प को चुनें। रजिस्ट्रेशन के बाद पोस्टल ऑर्डर खरीद सकते हैं। जिसके नाम से पोस्टल ऑर्डर बनाना होता है, रजिस्ट्रेशन उसी के नाम से होना चाहिए। पोस्टल ऑर्डर की डिटेल्स भरें। ड्रॉप डाउन ऑप्शन में मिनिस्ट्री सर्च करें। क्यूआर कोड के जरिए यूपीआई से पेमेंट कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News