Gorakhpur News: आधी से कम कीमत पर गेंदे के फूल, गोरखपुर में पांच गुना बिक्री, जानिये इसकी वजह

Gorakhpur News: फूल कारोबारी जितेन्द्र सैनी ने बताया कि पिछले साल की तुलना में गेंदे के फूल का माला 35 रुपये सस्ता है। पिछले साल गेंदा के फूल का माला 50 रुपये बिका था। लेकिन, इस बार 15 से 25 रुपये में बिक रहा है।;

Update:2023-11-12 11:14 IST

दिवाली पर सस्ते हुए गेंदे के फूल माला (Newstrack)

Gorakhpur News: गेंदे की बंपर फसल और पिछले साल के तुलना में देरी से पड़ रहे दिवाली के त्योहार ने गेंदा के फूल के कारोबार में काफी फर्क ला दिया है। दिल्ली में बाढ़ के साथ वाराणसी में खराब पैदावार से गेंदे के फूल की माला जहां 50 रुपये में बिक रहा थीं, वहीं इस बार 15 से 25 रुपये में बिक रही है। वहीं, कोलकाता से मंगाया गया कमल का फूल 50 से 70 रुपये में बिक रहा है।

शहर के हजारीपुर, जेल रोड, गीता वाटिका रोड, मोहद्दीपुर, साहबगंज आदि इलाकों में रविवार की सुबह गेंदे के फूल की खूब बिक्री हो रही है। मांग से अधिक आपूर्ति के चलते गेंदे का फूल 15 से 25 रुपये में बिक रहा है। फूल कारोबारी जितेन्द्र सैनी ने बताया कि पिछले साल की तुलना में गेंदे के फूल का माला 35 रुपये सस्ता है। पिछले साल गेंदा के फूल का माला 50 रुपये बिका था। लेकिन, इस बार 15 से 25 रुपये में बिक रहा है।

जेल रोड पर फूल कारोबारी राजू सैनी ने बताया कि पिछले साल फूलों के ऑफ सीजन में दिवाली पड़ी था। इस बार गेंदा के फूल के मौसम में दिवाली पड़ने से माला सस्ता है। पिछले साल दिल्ली में बाढ़ से यहां से फूल बाहर के कारोबारियों ने खरीद लिया था। इसके साथ ही कमल के फूल की भी अच्छी मांग है। कोलकाता से आया कमल का फूल 50 से 70 रुपये में बिक रहा है। इसके साथ ही दिवाली में मॉ लक्ष्मी को खुश करने के लिए लोग बैजयंती फूल की माला भी चढ़ाते हैं। फूलों के कारोबारी संजय गुप्ता ने बताया कि मॉ लक्ष्मी को प्रिय बैजयंती माला वाराणसी से आया है। इसकी बिक्री 10 से 20 रुपये में हो रही है।

शरीफा यानी सीता फल की भी मांग

दिवाली में शरीफा के साथ सूरन (ओल) की भी खूब मांग है। शरीफा को देश के कुछ हिस्सों में सीताफल भी कहा जाता है। बाजार में शरीफा 20 से 30 रुपये पीस के हिसाब से बिक रहा है। कारोबारी अनिल सोनकर ने बताया कि शरीफा छत्तीसगढ़ और बिहार से आता है। दिवाली में इसकी मांग अधिक होती है। वहीं सूरन भी खाने में अनिवार्य रूप से बनता है। सूरन 100 से 120 रुपये किलो बिक रहा है।



 


Tags:    

Similar News