Phone Recovery: मोबाइल गायब होने पर डाटा, फोटो, वीडियो के गलत प्रयोग से बचना है तो इस टोल फ्री नंबर पर करें फोन
Phone Recovery: पुलिस से जुड़े लोगों का कहना है कि 14422 पर काल करके तत्काल सूचना देने से मोबाइल फोन को ब्लॉक किया जा सकता है। इससे फोन का डाटा या फोटो, वीडियो चोरी होने का डर नहीं रहेगा।;
Phone Recovery: तकनीक के इस दौर में मोबाइल गायब होने के बाद बैंक डिटेल से लेकर फोटो, वीडियो के गलत प्रयोग को लेकर चिंताएं रहती हैं। पुलिस तक पहुंचना मुश्किल तो होता ही है, दस्तावेजी शिकायत दर्ज कराना भी आसान नहीं होता है। ऐसे में एक टोल फ्री नंबर आपके काम की है। मोबाइल के गायब होने पर भारत सरकार के टेलीकॉम विभाग के हेल्पलाइन नंबर 14422 पर काल करके सूचना दर्ज कराई जा सकती है। इससे फोन का डाटा या फोटो, वीडियो चोरी होने का डर नहीं रहेगा।
ऐसे करें शिकायत दर्ज
मोबाइल के चोरी होने या गायब होने पर लोगों को थानों का चक्कर लगाना पड़ता है। अधिकांश मामलों में पुलिस चोरी की एफआईआर दर्ज करने से बचती हैं। ऐसे में जानकारी के अभाव में लोग इसका प्रयोग नहीं करते। आसानी से इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है। पुलिस से जुड़े लोगों का कहना है कि 14422 पर काल करके तत्काल सूचना देने से मोबाइल फोन को ब्लॉक किया जा सकता है। इससे फोन का डाटा या फोटो, वीडियो चोरी होने का डर नहीं रहेगा। चोरी गए मोबाइल फोन का कोई दुरुपयोग नहीं हो सकेगा। मोबाइल नंबर पर काल करने पर दो तरह के विकल्प सामने आते हैं। मोबाइल फोन गुम या चोरी की सूचना दर्ज कराने और सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (सीईआईआर) पोर्टल पर आ रही समस्या के समाधान का विकल्प पूछा जाता है।
शिकायत के बाद पुलिस ने लौटाये 200 से अधिक मोबाइल
एसपी सिटी केके विश्वनोई का कहना है कि चोरी या गुम मोबाइल की तलाश के लिए टेलीकॉम विभाग की ओर से सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (सीईआईआर) पोर्टल भी जारी किया गया है। गोरखपुर पुलिस करीब 200 मोबाइल फोन बरामद करके लोगों को लौटा सकी है। लेकिन जानकारी के अभाव में लोग सीईआईआर पोर्टल और हेल्पलाइन नंबर 14422 नंबर का प्रयोग नहीं करते हैं। ऐसे लोगों की मदद के लिए एसपी सिटी कार्यालय में पुलिसकर्मी जल्द ही तैनात किए जाएंगे। चोरी या गुम हुए मोबाइल फोन को सीईआईआर पोर्टल पर दर्ज कराया जाता है। लोग खुद भी इस पर अपनी सूचना रजिस्टर करा सकते हैं। इसके अलावा डॉयल 14422 नंबर पर काल करके मदद ली जा सकती है।