Gorakhpur News: ‘कैट’ की सूची में शामिल होने वाला प्रदेश का पहला विश्वविद्यालय बना MMMUT, अब ये लाभ मिलेगा
Gorakhpur News: एमएमएमयूटी इसमें एकमात्र राज्य विश्वविद्यालय बन गया है। शेष 10 संस्थान या तो निजी हैं या केंद्रीय विश्वविद्यालय हैं।
Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में स्थित मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। अब आईआईएम और देश के प्रतिष्ठित प्रबंध संस्थानों में प्रवेश के लिए हर वर्ष आयोजित होने वाली कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) के माध्यम से प्रवेश लेने वाले संस्थानों की सूची में शामिल कर लिया गया है। इस सूची में यूपी के गैर आईआईएम श्रेणी के मात्र 11 संस्थान शामिल हैं। एमएमएमयूटी इसमें एकमात्र राज्य विश्वविद्यालय बन गया है। शेष 10 संस्थान या तो निजी हैं या केंद्रीय विश्वविद्यालय हैं।
एमएमएमयूटी ने सत्र 2024-25 में भी कैट क्वालीफाइड अभ्यर्थियों को एमबीए में प्रवेश में वरीयता दी थी। लेकिन कैट की सूची में शामिल नहीं होने के कारण बड़ी संख्या में छात्रों को इसकी जानकारी ही नहीं हो पाई थी। इस कारण कैट के माध्यम से लगभग एक दर्जन सीटें ही भर पाई थीं। इस बार कैट की सूची में एमएमएमयूटी को शामिल कर लिया गया है। इससे विश्वविद्यालय प्रशासन उम्मीद कर रहा है कि सत्र 2025-26 में प्रवेश लेने वालों की संख्या में बड़ी वृद्धि होगी। एमएमएमयूटी के कुलपति प्रो.जेपी सैनी ने बताया कि यह विश्वविद्यालय के लिए बड़ी उपलब्धि है। कैट की सूची में लिस्टेड होने से स्थानीय के साथ ही देश भर के विद्यार्थी अब जान सकेंगे। इससे कैट के जरिए प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या बढ़ेगी।
प्रवेश के समय मिल जाएगी जानकारी
यूनिवर्सिटी के जिम्मेदारों ने बताया कि आवेदन करते समय अभ्यर्थियों को यह पता चल जाता है कि कैट की सूची में कौन-कौन संस्थान शामिल हैं। देश कैट की वेबसाइट पर प्रदर्शित होने से देश भर के छात्र एमएमएमयूटी को जान सकेंगे। कैट से बीच सीटों पर ही अन्य का प्रवेश एमबीए में ‘कैट’ की मेरिट के आधार पर ही सत्र 2024-25 में प्रवेश लिया जाएगा। उसके बाद बची सीटों पर सीमैट, सीयूईटी से प्रवेश होगा। उससे भी सीटें बचीं तो मालवीय प्रवेश परीक्षा (एमईटी) से प्रवेश लिया जाएगा।