Gorakhpur News: अभाविप की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद बैठक में मणिपुर हिंसा के विरुद्ध प्रस्ताव पारित
Gorakhpur News: राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद बैठक में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान के भाषण पर आधारित पुस्तक 'अभाविप परिवर्तनकारी छात्र आंदोलन' का विमोचन हुआ।;
Gorakhpur News: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) की एक-दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद बैठक दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के ग्राउंड में अभाविप राष्ट्रीय अधिवेशन के निमित्त बसाए गए अहिल्याबाई होलकर नगर में बृहस्पतिवार संपन्न हुई। बैठक का शुभारंभ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. राजशरण शाही, राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल तथा राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान की उपस्थिति में हुआ। इस महत्वपूर्ण बैठक में विद्यार्थी परिषद की संगठनात्मक संरचना के अनुसार 44 प्रांतों तथा नेपाल के प्राज्ञिक विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
मणिपुर हिंसा के विरुद्ध प्रस्ताव पारित
राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद बैठक में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान के भाषण पर आधारित पुस्तक 'अभाविप परिवर्तनकारी छात्र आंदोलन' का विमोचन हुआ, जिसमें अभाविप के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो राजशरण शाही, राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल, केन्द्रीय कार्यालय मंत्री दिगंबर पंवार, केन्द्रीय सह-कार्यालय मंत्री सौरभ पांडेय तथा केन्द्रीय सचिवालय सचिव देवानंद त्यागी उपस्थित रहे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद बैठक में मणिपुर हिंसा के विरुद्ध प्रस्ताव पारित किया गया। 22 नवंबर, 2024 को विद्यार्थी परिषद के तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का उद्घाटन बहुचर्चित भारतीय उद्योगपति तथा जोहो कार्पोरेशन के सीईओ श्रीधर वेम्बू द्वारा किया जाएगा तथा राष्ट्रीय अधिवेशन के तीसरे दिन 24 नवंबर को प्राध्यापक यशवंतराव केलकर युवा पुरस्कार समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. राजशरण शाही ने राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद बैठक के उद्घाटन सत्र में कहा कि गोरखपुर के सपूतों ने राजनैतिक, सामाजिक, शैक्षिक व अन्य क्षेत्रों में सकारात्मक परिवर्तन लाने का कार्य किया है। नाथ परंपरा के संतों ने भारत के विभिन्न हिस्सों में निरंतर प्रवास के माध्यम से सामाजिक जागरण की अलख जगाई। भारतीय मूल्यों तथा सांस्कृतिक चेतना के विस्तार में गीता प्रेस का अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान है, भारतीय संस्कारों के सम्यक प्रसार का प्रमुख केन्द्र गोरखपुर रहा है। भारतीय संस्कृति के अनुरूप भारतीय युवाओं का मानस बने इसके लिए भारतीय मूल्यों के आधार पर नेतृत्व आवश्यक है और अभाविप इस दिशा में निरंतर प्रयासरत है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा कि विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद देशभर से आए प्रतिनिधियों द्वारा शिक्षा, समाज, पर्यावरण से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर सारगर्भित संवाद का माध्यम बनी। विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में देश की युवा पीढ़ी सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में प्रयासरत है। बीते महीनों में पंजाब, असम, लद्दाख सहित अलग-अलग स्थानों पर हुए छात्रसंघ चुनावों में विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं को जीत मिली है, विद्यार्थी परिषद छात्रों तथा युवाओं के मुद्दों पर निरंतर सकारात्मक तथा प्रभावशाली शक्ति के रूप में बदलाव के लिए संकल्पित है।