Gorakhpur News: निजी बीमा कंपनियों से डरे हुए हैं LIC के विकास अधिकारी! 5 लाख तक की बीमा को GST से मुक्त करने की मांग क्यो?
Gorakhpur News: एनएफआईएफडब्ल्यूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम. विनय बाबू और महासचिव विवेक सिंह का कहना है कि बीमा पर जीएसटी लगाकर प्रोडक्ट को महंगा किया जा रहा है। आम आदमी को जीएसटी के बोझ से मुक्त किया जाना चाहिए।;
Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के प्रभावी भारतीय जीवन बीमा निगम के विकास अधिकारियों के संगठन एनएफआईएफडब्ल्यूआई के द्विवार्षिक आम सभा का आयोजन गोरखपुर में किया गया है। 15 से शुरू हुए कार्यकारिणी बैठक से लेकर 17 दिसम्बर को हो रही आम सभा में वक्ताओं की चिंता निजी बीमा कंपनियों को लेकर है। वक्ता आरोप लगा रहे हैं कि बीमा कंपनियों को रेगुलेट करने वाली सरकार की एजेंसी एलआईसी को खत्म करने की साजिश कर रही है। वरिष्ठ पदाधिकारी बीमा पॉलिसी में एलआईसी के 60 फीसदी कब्जे की बात को गर्व से बताते हैं। साथ ही मांग कर रहे हैं कि पांच लाख तक की बीमा को जीएसटी से मुक्त किया जाए।
एनएफआईएफडब्ल्यूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम. विनय बाबू और महासचिव विवेक सिंह का कहना है कि बीमा पर जीएसटी लगाकर प्रोडक्ट को महंगा किया जा रहा है। आम आदमी को जीएसटी के बोझ से मुक्त किया जाना चाहिए। पांच लाख तक की जीवन बीमा को जीएसटी से मुक्त किया जाना चाहिए। क्योकि ये बीमा आम आदमी कराते हैं। पदाधिकारियों का आरोप है कि इरडा की नीति प्राइवेट बीमा कंपनियों को मजबूत और एलआईसी को कमजोर करने की रही है। जीवन बीमा एक सामाजिक सुरक्षा है। इस पर जीएसटी लगने से बीमा खरीदना महंगा हो जाता है। राष्ट्रीय अध्यक्ष एम विनय बाबू ने कहा कि आईआरडीए की नीतियों के खिलाफ हमारा विरोध है। इरडा की नीतियां सरकार की संस्थाओं एलआईसी और जीआईसी के हित में नहीं है। राष्ट्रीय महासचिव विवेक सिंह ने कहा कि हमें निगम के मार्केट शेयर को बढ़ाना है। हमें वर्ष 2023-24 में 1956 से अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबद्धता दिखानी होगी।
600 से अधिक विकास अधिकारी कर रहे प्रतिभाग
नेशनल फेडरेशन ऑफ इंश्योरेंस फील्ड वर्कर्स ऑफ इंडिया के उत्तर मध्य क्षेत्र की द्विवार्षिक आम सभा 16 एवं 17 दिसंबर को रेलवे ऑडिटोरियम में आयोजित हो रही है। इसमें उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के एलआईसी के सभी 12 डिवीजन से करीब 600 से अधिक विकास अधिकारी प्रतिभाग कर रहे हैं।
सांसद रवि किशन और विधायक शलभ मणि भी पहुंचे
गोरखपुर। सांसद रवि किशन शनिवार को एलआईसी के विकास अधिकारियों के संगठन नेशनल फेडरेशन ऑफ इंश्योरेंस फील्ड वर्कर्स ऑफ इंडिया के उत्तर मध्य क्षेत्र द्वारा रेलवे ऑडिटोरियम में आयोजित द्विवार्षिक आम सभा में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि एलआईसी भारत की अर्थव्यवस्था का आधार स्तंभ है। एलआईसी की प्रगति ही राष्ट्र की प्रगति है। जीवन बीमा का योगदान हर घर में है। अपना एक हजार प्रतिशत योगदान एलआईसी की तरक्की में दें।
देवरिया के विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि एलआईसी की प्रमाणिकता है। विकास अधिकारियों ने कड़ी मेहनत से इसे सफलता की बुलंदियों पर पहुंचाया है। जीवन बीमा के बाद शेयर मार्केट में भी एलआईसी भरोसे का प्रतीक बन रहा है।