Gorakhpur News: 5000 में से 311 भाग्यशाली लोगों को लाटरी से मिलेगी जमीन, लंबे इंतजार में तय हुई तारीख
Gorakhpur News: पांच आवंटियों को सीएम मंच से ही प्रमाण पत्र देंगे। प्राधिकरण की कुल 311 भूखंड वाली योजनाओं के लिए 5000 से अधिक लोगों ने आवंटन किया है।
Gorakhpur News: करीब 12 साल के लंबे अंतराल के बाद गोरखपुर विकास प्राधिकरण के किसी योजना में लोगों को भूखंड मिलेगा। लंबे इंतजार के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गोरखपुर के बाबा गम्भीरनाथ प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी परियोजना को लेकर लाटरी निकालेंगे। पांच आवंटियों को सीएम मंच से ही प्रमाण पत्र देंगे। प्राधिकरण की कुल 311 भूखंड वाली योजनाओं के लिए 5000 से अधिक लोगों ने आवंटन किया है। इसके अलावा सीएम 175 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी करेंगे।
इसके साथ ही रामगढ़झील के समक्ष ताल में फाउण्टेन, हर्बल पार्क एवं प्राधिकरण की कई अन्य लगभग 175 करोड़ लागत की योजनाओं का तोहफा देंगे। इनमें 3006.73 लाख रुपये के 99 कार्यों का लोकार्पण एवं 2960.85 लाख रुपये के 17 कार्यों का शिलान्यास किया जाएगा। इनमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्राधिकरण की प्रस्तावित योजनाओं का अवलोकन भी करेंगे। जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन सिंह का कहना है कि खोराबार आवासीय टाउनशिप एवं मेडिसिटी योजना में पंजीकृत लाभार्थियों से अपील है कि वे निर्धारित तिथि एवं समय पर योगीराज बाबा गम्भीरनाथ प्रेक्षागृह एवं संस्कृति केंद्र में आएं और लॉटरी प्रक्रिया में सम्मिलित हों। गोरखपुर से बाहर के आवेदक प्राधिकरण पर दिए गए लिंक के जरिए वर्चुअल जुड़ सकेंगे।
इन परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण
-योजना निधि से पत्रकारपुरम एवं राप्तीनगर-4940.60 लाख
-प्राधिकरण, एचयूआरएल, अवस्थापना योजना मद-4973.35 लाख
-इलेक्ट्रिकल वर्क प्राधिकरण भवन, पैडलेगंज, बुद्ध द्वार, बाबा गंभीरनाथ-0216.06 लाख
-त्वरित आर्थिक विकास योजना 2021-22-1430.05 लाख
-त्वरित आर्थिक विकास योजना 2022-23-3006.73 लाख
इन परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
-परिषदीय विद्यालयों के लिए (जोन-1 से 5)-0599.83 लाख
-परिषदीय विद्यालयों में स्मार्ट क्लास, सामुदायिक भवन, ईवी चार्जिंग स्टेशन-1323.96 लाख
-प्राधिकरण की अवस्थापना निधि के अंतर्गत कार्य 8 कार्य-1037.06