Gorakhpur Accident: बड़ा सड़क हादसा! खाई में गिरी स्कूली बस, दो छात्राओं की मौत; CM ने लिया संज्ञान
Gorakhpur Accident: जनपद के सिकरीगंज क्षेत्र में स्थित यूएस सेन्ट्रल स्कूल का बस ओवरटेक करने के दौरान खाई में पलट गई। जिसमें दो बच्चे घायल हो गए हैं तथा दर्जनों घायल बताये जा रहे हैं।
Gorakhpur Accident: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के सिकरीगंज में शुक्रवार की सुबह बच्चों से भरी एक स्कूली बस डंपर को ओवरटेक करने में पलट कर खाई में गिर गई। दो बच्चियों की मौके पर ही मौत हो गई। दर्जन भर बच्चों को गम्भीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ड्राईवर तेज रफ्तार से बस चला रहा है। बच्चों से भरी बस की दुर्घटना की खबर के बाद इलाके में हड़कम्प मच गया। सूचना पर डीएम-एसएसपी मौके पर पहुंच गए। उधर, बच्चों के परिवारीजनों ने दुर्घटना को लेकर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
हादसे पर सीएम योगी ने लिया संज्ञान
सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लेते हुए दुःख जाहिर किया।। उन्होंने ने कहा बच्चों को तत्काल बेहतर इलाज मुहैया कराया जाए। इसके साथ ही दिवंगत छात्रों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं भी व्यक्त की।
मिली जानकारी के मुताबिक सिकरीगंज में स्थित यूएस सेंट्रल पब्लिक स्कूल का बस बच्चों को लेकर आ रही थी। स्कूल से 100 मीटर पहले बस ने डंपर को ओवरटेक करने की कोशिश की। बच्चे चिल्लाते रहे अंकर धीरे चलाएं एक्सीडेंट हो जाएगा। लेकिन ड्राइवर रामजी यादव की मनमानी से बस खाई में जा गिरी। सड़क से नीचे उतरते ही बस गड्ढे में पलट गई। दुर्घटना की जानकारी होने के बाद स्कूल के सभी शिक्षक और कर्मचारी दौड़ते हुए आए। और बच्चों को बस से निकाला। बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल था। दो बच्चियों की मौके पर ही मौत हो गई। जिसे देखकर बच्चों का बुरा हाल था। इसी बीच मौका देखकर बस चालक भी मौके से फरार हो गया है। दुर्घटना की सूचना पर पहुंचे परिवारीजनों ने स्कूल के सामने ही सड़क जाम कर दिया। उनकी मांग थी कि ड्राइवर को तत्काल गिरफ्तार किया जाए।
घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया
एसपी साउथ जितेन्द्र कुमार दो थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। वह परिवारीजनों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं। एसपी साउथ जितेन्द्र कुमार ने बताया कि घायलों का इलाज कराया जा रहा है। गम्भीर बच्चों को जिला अस्पताल भेजा गया है। ड्राइवर को तलाशा जा रहा है। डंपर को भी कब्जे में लिया जा रहा है। मरने वालों में साक्षी 8 वर्ष पुत्री सुनील विश्वकर्मा, सिकरीगज और प्रतिभा 12 वर्ष पुत्री कृष्ण कुमार निवासी सेहुआ थाना सिकरीगंज शामिल हैं।