Gorakhpur News: मेनका गांधी को हराने वाले सपा सांसद रामभुआल निषाद के खिलाफ गैर जमानती वारंट, इस मामले में फंसे

Gorakhpur News: बीते लोकसभा चुनाव में रामभुआल निषाद ने बीजेपी की वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी को हराकर चुनाव में जीत दर्ज की थी। मेनका गांधी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर उनकी सांसदी को चुनौती दे रखी है।;

Update:2024-12-10 09:05 IST

SP MP Rambhual Nishad   (photo: social media ) 

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में बड़हलगंज निवासी और सुल्तानपुर में भाजपा की मेनका गांधी को हराकर सांसद बने रामभुआल निषाद 9 साल पुराने मामले में बुरे फंस गए हैं। न्यायालय द्वारा गैर जमानती वारंट जारी करने के बावजूद कोर्ट के समक्ष उपस्थित न होने पर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/विशेष न्यायाधीश एमपी/एमएलए ज्ञानेंद्र कुमार ने बड़हलगंज क्षेत्र के दवनाडीह निवासी और सुल्तानपुर से सपा सांसद रामभुआल निषाद के विरुद्ध गैर जमानतीय वारंट जारी कर दिया।

न्यायालय ने उनके विरुद्ध धारा 82 दंड प्रक्रिया संहिता की कार्यवाही भी की है। साथ ही साथ एसएचओ बड़हलगंज को गैर जमानती वारंट एवं धारा 82 दंड प्रक्रिया संहिता का तामीला कराकर 10 जनवरी को न्यायालय के समक्ष रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश भी दिया है। वर्ष 2015 में मुकदमा अपराध संख्या 78/2015 के मृतक का शव पुलिस की देखरेख में दाह संस्कार के लिए लाया जा रहा था। अभियुक्त रामभुआल निषाद के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने शव को पटना चौराहे पर सड़क के बीचोबीच रखकर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया था। इससे सड़क पर आवागमन बाधित हो गया। इस दौरान थानाध्यक्ष प्रभातेश कुमार और उनके हमराहियों द्वारा जाम खुलवाने का प्रयास किया गया तो अभियुक्त और उनके सहयोगी फौजदारी पर आमादा हो गए। उपरोक्त लोग मौके पर पुलिस के साथ गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। पुलिस ने इसे शांति व्यवस्था भंग करने का कृत्य माना। रामभुआल निषाद सपा के निषाद बिरादरी के चेहरे हैं। उनके खिलाफ आधा दर्जन से अधिक मुकदमे हैं।

मेनका गांधी ने भी दायर कर रखी है याचिका

बीते लोकसभा चुनाव में रामभुआल निषाद ने बीजेपी की वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी को हराकर चुनाव में जीत दर्ज की थी। मेनका गांधी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर उनकी सांसदी को चुनौती दे रखी है। ये मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट में विचाराधीन है।

Tags:    

Similar News