Gorakhpur News: जिस महिला नेत्री की बोलती थी तूती, वह मांग कर पेट भर रही
Gorakhpur News: गोरखपुर में जिस कांग्रेस नेत्री की पूर्व मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह और पूर्व राज्यपाल महावीर प्रसाद के समय तूती बोलती थी, वह दर-दर भटक रही है। वह पास पड़ोस के लोगों से मांगकर अपना पेट भर रही हैं।
Gorakhpur News: राजनीति के व्यक्ति कब अर्श पर पहुंच जाए और कब अर्श पर इसे लेकर कोई भविष्यवाणी नहीं की जा सकती है। गोरखपुर में जिस कांग्रेस नेत्री की पूर्व मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह और पूर्व राज्यपाल महावीर प्रसाद के समय तूती बोलती थी, वह दर-दर भटक रही है। वह पास पड़ोस के लोगों से मांगकर अपना पेट भर रही हैं। मस्जिद की सीढी के नीचे वह जैसे-तैसे जिंदगी के अंतिम दिन काट रही हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह के कार्यकाल के दौरान कांग्रेस नेत्री सरबरी बेगम प्रदेश कमेटी में अहम पद पर थीं। महावीर प्रसाद जब कैबिनेट मंत्री और राज्यपाल बने तो भी उनका अपना रसूख था। लेकिन समय ने ऐसी करवट ली कि वह दर दर भटकने को मजबूर हैं। उनकी दुर्दशा की खबर सुनकर सोमवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान अन्य पदाधिकारियों के साथ सरबरी बेगम का हालचाल लेने पहुंची।
सरबरी बेगम ने बताया कि उनके चार बेटे हैं। लेकिन उनका ख्याल नहीं रख रहा है। मस्जिद की सीढ़ी के नीचे एक टूटी हुई चौकी पर अपना गुजर बसर कर रही है। मस्जिद के लोग ही सीढ़ी के नीचे इनको रहने के लिए स्थान दिए हैं। मियां बाजार कोतवाली थाना के पास स्थित इस मस्जिद के आसपास रहने वाले लोग रहम खाकर उनकी दो वक्त की रोटी का इंतजाम कर रहे हैं।
प्रदेश और केन्द्रीय नेतृत्व को दी जानकारी
निर्मला पासवान को देख सरबरी बेगम रोने लगीं। जिसके बाद निर्मला ने कहा कि पूरा कांग्रेस परिवार सदैव खड़ा है। आपकी सारी मदद कांग्रेस पार्टी करेगी। इसकी सूचना प्रदेश के साथ ही राष्ट्रीय नेतृत्व को भेज दिया गया है। मिलने वालों में चौरी चौरा विधान सभा से पूर्व प्रत्याशी जितेंद्र कुमार पांडे, जिला प्रशासन प्रभारी तौकीर आलम, जिला महासचिव प्रवीण पासवान, पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी निजामुद्दीन आदि मौजूद रहे हैं।