जौनपुर: राज्यपाल ने कहा- स्वयं सहायता समूहों के उत्पाद को बचेने के लिए बने सेंटर

उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनंदी बेन पटेल द्वारा वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सभा कक्ष में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं तथा किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) के साथ बैठक की गई। बैठक में महामहिम राज्यपाल द्वारा समूह की महिलाओं से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त की।

Update:2021-02-15 23:48 IST
जौनपुर: राज्यपाल ने की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ बैठक, कही ये बातें

जौनपुर: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल द्वारा वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सभा कक्ष में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं तथा किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) के साथ बैठक की गई। बैठक में महामहिम राज्यपाल द्वारा समूह की महिलाओं से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त की।

दिए ये निर्देश

स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा राज्यपाल को समूह की महिलाओं द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि आचार, अगरबत्ती, मोमबत्ती, सिलाई-कढ़ाई तथा अन्य उत्पाद बनाने का कार्य किया जा रहा है। महामहिम राज्यपाल ने निर्देश देते हुए कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाएं जो उत्पाद बनाती हैं उसे बेचने के लिए सेंटर बनाए, जहां से लोग महिलाओं से सामान खरीद सके।

ये भी पढ़ें: झांसी: मतदाताओं को बांटने के लिए जा रही थीं शराब की पेटियां, पुलिस ने पकड़ा

27 राशन की दुकान स्वयं सहायता समूह को आवंटित की गई

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि 27 राशन की दुकान स्वयं सहायता समूह को आवंटित की गई है जहां पर प्रति दुकान से रु. 05 हजार प्रति माह की आमदनी हो रही है। महामहिम ने निर्देश दिया कि दुकानों पर राशन के अतिरिक्त अन्य उत्पाद बेचने की भी अनुमति समूह की महिलाओं को दी जाए। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि समूह के द्वारा विद्युत बिल जमा करने एवं आईसीडीएस के तहत ड्राई राशन वितरण करने का कार्य किया जा रहा है। विकासखंड बक्सा में समूह की महिलाओं द्वारा मशरूम का उत्पादन किया जा रहा है। कोरोना काल में 32 हजार फेस मास्क मनाया गया। समूह द्वारा रक्षाबंधन एवं दिवाली के अवसर पर दिए बनाए गए।

योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत दिया जाए

जनपद में धरकारो परिवारों द्वारा टोकरी बनाने का कार्य किया जाता है जिनके लिए बास उपलब्ध कराने हेतु समुह की महिलाओं द्वारा बास की खेती किये जाने हेतु योजना तैयार की जानी है तथा मछली उत्पादन को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। माननीय महामहिम द्वारा कृषि विभाग की योजनाओं यथा कृषक उत्पादन संगठन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं किसान सम्मान निधि, कृषि सिचाई योजना की गहन समीक्षा की गयी तथा निर्देश दिया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही किसानों की हितकारी योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत दिया जाए।

ये भी पढ़ें: सेंट्रल बार एसोसिएशन का फैसला, बसंत पंचमी पर न्यायिक कार्य नहीं करेंगे अधिवक्ता

उप परियोजना निदेशक कृषि प्रसार डा0 रमेश चन्द्र यादव द्वारा बताया कि 21 लक्ष्य के सापेक्ष 11 एफपीओ का गठन हो चुका है शेष का गठन मार्च तक पूर्ण कर लिया जायेगा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में अबतक 871699 किसानों का पंजीकरण किया जा चुका है, जिसमें से 705372 किसानों के खाते में कुल रु0 749 करोड़ प्रेषित किये जा चुके है। महामहिम द्वारा निर्देश दिया गया कि महिलाओं से जुडी समस्याओं जैसे कुपोषण, बाल विवाह की चर्चा अन्य कार्यक्रमों में भी किए जाए तथा इसके प्रति लोगो को जागरुक किया जाय। बैठक में पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर, मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, उपायुक्त मनरेगा भूपेन्द्र सिंह सहित स्वयं सहायता समुह की महिलाएं तथा एफपीओ के सदस्य उपस्थित रहे।

कपिल देव मौर्य जौनपुर

Tags:    

Similar News