राज्यपाल का स्वागत! महिला थाने को मुफ़्त गमले से सजाया गया
सरकारी गाड़ी से माली की दुकान से 20 गमले फूलों के मुफ्त में मंगाए गए और थाने को सजाया गया। बताया जा रहा है कि राज्यपाल के कार्यक्रम के बाद मुफ्त के पेड़ माली को वापस किये गए हैं।;
रायबरेली: राज्यपाल बनने के बाद सोमवार को पहली बार आनंदी बेन पटेल रायबरेली के दौरे पर थी। जिला प्रशासन ने सुरक्षा के साथ स्वच्छता के व्यापक प्रबंध किए थे। जगह-जगह सजावट के भी बेहतरीन इंतेज़ाम कराए गए थे। लेकिन महिला थाने पर हो रही सजावट की पोल तब खुल गई जब माली की दुकान से मुफ़्त में फूलों के गमले मंगाए गए और उससे थाने को सजाया गया।
[video data-width="640" data-height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2019/11/VID-20191125-WA0101.mp4"][/video]
यह भी पढ़ें- सनी से ऐसा सवाल! तो इस शख्स को देना पड़ा इनको गोल-गोल जवाब
राज्यपाल...
आपको बता दें कि राज्यपाल के निर्धारित एक दिवसीय दौरे को लेकर प्रशासन सतर्क था। इस बीच राज्यपाल के आने से थोड़ा पहले महिला थाना सजाया जा रहा था। मजे की बात ये है के तभी मीडिया कर्मियों का इधर से गुजर हो गया।
सरकारी गाड़ी से माली की दुकान से 20 गमले फूलों के मुफ्त में मंगाए गए और थाने को सजाया गया। बताया जा रहा है कि राज्यपाल के कार्यक्रम के बाद मुफ्त के पेड़ माली को वापस किये गए हैं।
[playlist data-type="video" ids="471742"]
यह भी पढ़ें- सलमान अकेले में करते थे ये! गम था इस बात का, वजह थी ये हीरोइन
आपको बताते चलें कि एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली जनपद में पहुंची उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल शहर स्थित कांन्हा गौशाला त्रिपुला व कस्तूरबा आवासीय विद्यालय हरचंदपुर सहित महिला थाने का भी निरीक्षण किया।
खास बात यह है कि इस दौरान मीडिया को बाहर रखा गया व सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात रही। सरकारी योजनाओं को धरातल पर लाने का हर संभव प्रयाश कर रही है, वहीं जिलों में तैनात सरकारी अधिकारी इसका मजाक उड़ाता दिख रहा है।
[video data-width="640" data-height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2019/11/VID-20191125-WA0102.mp4"][/video]
यह भी पढ़ें- वाह! कुछ ऐसा है ताज होटल, इतने रूपये में मिलेगा एक वेज थाली
इस बात का खुलासा तब हुआ जब एक दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल रायबरेली पहुंची जहां ग्रामीणों ने राज्यपाल व जनपद के आला अधिकारियों के सामने ही सरकारी योजनाओं की पोल खोलकर रख दी। बिजली, पानी, सड़क की समस्याओं से राज्यपाल को अवगत करवाया। वहीं इस मामले में कोई भी अधिकारी बोलने को तैयार नही है।