Kannauj News: बिरयानी की दुकान पर नशे में पहुंचे जीएसटी उपायुक्त, रुपए मांगने पर नाराज हुए अधिकारी, वीडियो वायरल

Kannauj News: दुकानदार ने बिरयानी के रुपए मांगे तो खुद को जीएसटी उपायुक्त बताकर दुकानदार पर दबाव बनाते हुए कहा कि अगर दुकान चलानी है तो ध्यान से चलाओ और अगर बेध्यान से चलाई तो दुकान बंद करवा देंगे।

Report :  Ramchandra Saini
Update:2023-09-08 18:47 IST

(Pic:Newstrack)

Kannauj News: यूपी के कन्नौज जिले में तहसील के पास जीटी रोड के किनारे एक बिरयानी की दुकान है, जिस पर देर शाम घर से शराब के नशे में पहुंचे जीएसटी उपायुक्त ने पहले तो बिरयानी का आर्डर दिया और फिर उसको खाने के बाद अपने अधिकारी होने को रौब दुकानदार को दिखाकर चलने लगे। जब दुकानदार ने बिरयानी के रुपए मांगे तो जनाब का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया और खुद को जीएसटी उपायुक्त बताकर दुकानदार पर दबाव बनाते हुए कहा कि अगर दुकान चलानी है तो ध्यान से चलाओ और अगर बेध्यान से चलाई तो दुकान बंद करवा देंगे।

दुकानदार ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल

आपको बताते चलें कि कन्नौज सदर तहसील के मुख्य गेट के सामने जीटी रोड के किनारे इसरार और अबरार की बिरयानी की दुकान है। दुकान पर बिरयानी खाने देर शाम पहुंचे जीएसटी उपायुक्त रामनारायण आनंद ने शराब के नशे में बिरयानी खाई और फिर खाने के बाद बिरयानी के पैसे भी नही दिए। जब दुकानदार ने उनसे रुपए मांगे‚ तो वह भड़क गए और दुकानदार पर अपने अधिकारी होने का रौब दिखाते हुए कहने लगे कि तुम खाना खिला रहे हो समझे और दुनियां का सबसे बड़ा शबाब माना जाता है खाना खिलाना समझे पानी पिलाना और खाना खिलाना इससे बड़ा तो दुनियां में शबाब ही नही है। तुम साले कुरान पढ़े हो कि क्या पढ़े हो। इस पर दुकानदार बोला हम जो भी पढ़ें है कायदे में है। तो बोले तुम कायदे में नही हो। हमने पी ली है तो हम कायदे में नही है। दुकानदार बोला हम तो कहंगे नही कि आप दारू पिये है। अधिकारी बोले हम तो कह रहे है कि हमने पी है। इसके बाद वह धमकी देते हुए कहने लगे कि एक दिन ध्यान रखना कल से अगर यह दुकान ध्यान से चले तो ठीक नही तो बेध्यान हो जायेगी‚ यह मतलब है मेरा‚ चलते हैं। कल से मैं कहकर जा रहा हॅू। यह कल से दुकान बेध्यान हो जायेगी। पैसे देते हुए एक बार फिर उन्होंने धमकी भरे लहजे में दुकानदार से कहा कि दुकान ध्यान से चले तो ठीक नही तो कल से बेध्यान हो जायेगी पक्का। दुकानदार ने वीडियो बना लिया और अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

बिरयानी की दुकान का भरा गया सैम्पल

बिरयानी की दुकान पर  जीएसटी उपायुक्त रामनारायण आनंद की धमकी का असर भी देखने को मिला बताया जाता है कि एक टीम बिरयानी की दुकान पर पहुंची जिसने दुकानदार से बातचीत के बाद बिरयानी का सैम्पल भरकर ले गई। इस बात से परेशान दुकानदार ने व्यापारी नेताओं से मदद की गुहार लगाई जिसके बाद जीएसटी उपायुक्त और बिरयानी दुकानदार के बीच व्यापारी नेताओं ने बातचीत कर मामले को रफा-दफा किया।

Tags:    

Similar News