Hamirpur News: सीएचसी में हंगामा व अभद्रता पर पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Hamirpur News: सीएचसी के अधीक्षक डॉ. अखिलेश कुमार सिंह ने 5 नामजद सहित 40-50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है;
Hamirpur News: यूपी के हमीरपुर एसडीएम को ज्ञापन देकर दंपती को नवजात शिशु दिलाने की मांग करते हुए 50 ग्रामीणों ने सीएचसी में आधा घंटे तक हंगामा किया था। सीएचसी अधीक्षक ने मुकदमा दर्ज कराया है। मामले में पांच नामजद सहित 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।हमीरपुर जिले के राठ कस्बा खेड़ा निवासी रामसनेही रैकवार को 4 दिन पूर्व नदी किनारे झाड़ियों में घायल नवजात मिला था।
उसे उठाकर वह अपने घर ले गए थे। घायल होने के कारण सीएचसी में भर्ती कराया। बच्चे को जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। रामसनेही, ने बताया कि उन्हें नौ बेटियां हैं। वह इस बेटे को पालना चाहते थे।इसे कल ग्रामीणों ने एसडीएम विपिन कुमार शिवहरे को ज्ञापन देकर शिशु उन्हें दिलाने की मांग की। तहसील से ग्रामीणों की भीड़ नारेबाजी करते हुए सीएचसी पहुंची थी,जहां डॉक्टर द्वारा बच्चे को रेफर करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया था।सीएचसी के अधीक्षक डॉ. अखिलेश कुमार सिंह ने 5 नामजद सहित 40-50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।