Hapur News: 7.90 लाख रुपए के बरामद हुए प्रतिबंधित आक्सीटोक्सिन इंजेक्शन, दो आरोपी गिरफ्तार
Hapur News: उनके कब्जे से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद हुए। बताया गया कि बरामद इंजेक्शनों की कीमत करीब 7.90 लाख रुपये हैं। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
Hapur News Today: जनपद हापुड़ में खाद्य एवं औषधि सुरक्षा विभाग की टीम ने पशुओं के लिए प्रतिबंधित इंजेक्शन आक्सीटोक्सिन की सप्लाई करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद किए गए हैं। बताया गया कि बरामद इंजेक्शनों की कीमत करीब 7.90 लाख रुपये हैं। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम को सूचना मिली कि जिले के ग्रामीण अंचलों में प्रतिबंधित इंजेक्शन आक्सीटोक्सिन की बिक्री की जा रही है। इस सूचना पर टीम मामले की जांच में जुट गई।
आक्सीटोक्सिन के वायल हुए बरामद
सहायक आयुक्त औषधि के निर्देश पर मेरठ और हापुड़ जिले के औषधि निरीक्षक पीयूष कुमार ने ततारपुर रोड से बाइक सवार दो युवकों को पकड़ा। औषधि निरीक्षक ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से करीब 200 वायल आक्सीटोक्सिन इंजेक्शन की बरामद हुई है। जिनकी कीमत करीब 7.90 लाख रुपये हैं। पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम नवीन गर्ग और संजय बताए हैं।
जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया नमूना
खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम द्वारा बरामद किए गए प्रतिबंधित इंजेक्शन आक्सीटोक्सिन को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की जानकारी हो सकेगी। ग्रामीण अंचलों में करते थे सप्लाई। औषधि निरीक्षक पीयूष कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि पकड़े गए आरोपी आक्सीटोक्सिन इंजेक्शनों की ग्रामीण अंचलों में स्थित डेयरियों पर सप्लाई करते थे। मामले की जांच की जा रही है। जांच में अगर अन्य लोग भी सामने आते हैं तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
ज्यादा दूध लेने के लिए करते हैं इस्तेमाल
प्रतिबंधित आक्सीटोक्सिन इंजेक्शन का कई पशुपालक और दूध बेचने वाले दुधारू पशुओं से ज्यादा दूध लेने के लिए करते हैं। इसके प्रभाव से पशु अधिक दूध तो दे देता है। लेकिन इसके सेवन से स्वास्थ्य संबंधी विकास पैदा हो जाते हैं। इतना ही नहीं पशुओं के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ता है। मानव शरीर पर भी इसका काफी दुष्प्रभाव हार्मोन असंतुलन के रूप में भी सामने आता है।