Hapur News: आतंकी टुंडा का रिश्तेदार बताकर आरोपियों नें दी धमकी, पीड़ित नें कराया मुकदमा दर्ज
Hapur News: आरोपियों ने अपने आप को आंतकी टुंडा का रिश्तेदार बताया और कहा कि यदि रुपये वापस मांगे तो उसे जान से मार दिया जाएगा। इस बात की शिकायत पुलिस से की गई, लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की।
Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ की नगर कोतवाली क्षेत्र के एक व्यक्ति के साथ कुछ लोगों ने जींस का कारोबार कराने के नाम पर साढ़े तीन लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित नें इस मामले में एसपी सें गुहार लगाई थी।एसपी के आदेश पर पुलिस नें आरोपियों खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी हैं।
पीड़ित नें कराया मुकदमा दर्ज
मुकदमा दर्ज कराते हुये शक्ति नगर, न्यू पन्नापूरी निवासी सूरजप्रकाश ने बताया कि मोहल्ला जवाहर गंज निवासी राजेंद्र प्रसाद शर्मा जो की धर्मशाला की देखभाल करता था, उसके आवास पर मेरी उसे मुलाकात हुई थी। निसार अहमद और उसका पुत्र मोहम्मद फैसल पिलखुवा में जींस का काम करते हैं। उनकी फर्म लिबास इंटरप्राइजेज के नाम सें पिलखुवा मे स्थित हैं पिता-पुत्र ने उसे जींस का कारोबार करने के लिए कहा। जिसके बाद वह उनके लालच में आ गया।
पिता-पुत्र ने उससे कारोबार करने के लिए चार लाख रुपये की मांग की। जिस पर उसने तीन लाख रुपये चैक के माध्यम से और 50 हजार रुपये नगद दे दिए। रुपये लेने के दौरान आरोपियों ने एक महीने के भीतर माल की डिलीवरी देने के लिए कहा था। तय समय बीत जाने के बाद भी जब माल की सलाई नहीं हुई तो उसने अपने रुपये वापस मांगे। आरोप है कि आरोपियों ने अपने आप को आंतकी टुंडा का रिश्तेदार बताया और कहा कि यदि रुपये वापस मांगे तो उसे जान से मार दिया जाएगा। इस बात की शिकायत पुलिस से की गई, लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़ित नें इस मामले मे एसपी हापुड़ के समक्ष शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की थी।
मुकदमा दर्ज कर जाँच मे जुटी पुलिस
इस मामले में एएसपी विनीत भटनागर नें बताया कि एसपी के आदेश पर थाना हापुड़ देहात में आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।