Hapur News: भाजपा के पूर्व सांसद ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, पुलिस और बदमाशों के बीच सांठगांठ

Hapur News: भाजपा के पूर्व सांसद रमेश चंद तोमर ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस और अपराधियों के बीच सांठगांठ है जिससे वह गरीब लोगों को सता रही है।;

Update:2023-06-14 16:49 IST
भाजपा के पूर्व सांसद रमेश चंद तोमर ने पुलिस और बदमाशों के बीच सांठगांठ का आरोप लगाया है: Photo- Newstrack

Hapur News: भाजपा के पूर्व सांसद रमेश चंद तोमर ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस और अपराधियों के बीच सांठगांठ है जिससे वह गरीब लोगों को सता रही है।

प्रेस वार्ता के दौरान उन्होने कहा कि एक ओर जहां योगी आदित्यनाथ की सरकार भ्रष्टाचार और भयमुक्त बनाने की दिशा में काम कर रही रही है तो वहीं बदमाश और भू-माफियाओं पर शिकंजा कसकर उनकी अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलवा रही है। लेकिन हापुड़ के धौलाना विधानसभा क्षेत्र में बिल्कुल उल्टा हो रहा है। जिन बदमाशों पर अपराधिक मुकदमे दर्ज है, वह पुलिस के साथ घूम रहे है और पुलिस उनके दबाव में गरीब व निर्दोष को सता रही है।

प्रेस वार्ता का हुआ आयोजन

मोहल्ला किशनगंज में शिवकुमार टांक के निवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने बताया कि पुलिस और प्रशासन के अधिकारी छवि खराब करने का काम कर रहे हैं। भूमाफिया अधिकारियों की सांठगांठ से ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा कर रहे हैं। शिकायत के बाद भी अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं करते और जांच के नाम पर कमेटी का आश्वासन देकर गुमराह करते हैं। पूर्व सांसद ने कई लोगों के नाम लेते हुए बताया कि उनके खिलाफ थाने पर शांति भंग करने तक का भी कोई आरोप नहीं है। लेकिन उसके बावजूद पुलिस ने उनके खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की है।

Tags:    

Similar News