Hapur News: गन्ने से भरा ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, बाइक सवार तीन युवक दबे, एक की मौत, दो घायल
Hapur News: एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि एक ट्रक गन्ने से ओवरलोड था। जो अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर पलट गया, जिसके नीचे तीन बाइक सवार दब गए।;
Hapur News: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना सिम्भावली क्षेत्र के नेशनल हाइवे-9 पर गन्ने से लदा ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर बाइक पर पलट गया। जिसके नीचे बाइक सवार तीन युवक दब गए। जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो बाइक सवार युवक घायल हो गए। मौके पर पहुँची पुलिस ने दोनों युवकों की गम्भीर हालत को देखते हुए अस्पताल में भर्ती कराया है। जिसमे एक युवक की गंभीर हालत को देखते हुए मेरठ रेफर किया गया है, जबकि दूसरे का इलाज स्थनीय सीएचसी पर चल रहा है।
सूचना पर दौड़े पुलिस के आला अधिकारी
हादसे की सूचना के बाद मौके पर तमाम थानों का फोर्स पहुंच गया। जानकारी पर एसपी अभिषेक वर्मा भी मौके पर पहुंचे। एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि एक ट्रक गन्ने से ओवरलोड था। जो अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर पलट गया। जिसके चलते बाइक सवार तीन युवक साकिब, आमिर और सोनू नीचे दब गए। शाकिब (18) निवासी सिखेड़ा गांव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल दो युवकों को अस्पताल ले जाया गया। आमिर को गंभीर हालत में मेरठ रेफर किया गया है, जबकि सोनू को स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया है। एआरटीओ और पुलिस कर्मियों द्वारा ऐसे वाहनो के खिलाफ अभियान चलाकर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
क्रेन की मदद से ओवरलोड ट्रक को हटाकर यातायात किया सुचारु
ट्रक को क्रेन की मदद ने सड़क से हटाया जा रहा है। हादसे के बाद ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कहा उसे जल्द पकड़ा जाएगा। मृतक के परिजनों से तहरीर लेकर ट्रक चालक पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा। प्रशासन की तरफ से आर्थिक मदद मुहैया कराई जाएगी।