Hapur News: गुमशुदा महिला के घर पर फिरौती रकम का चस्पा मिला लेटर, जांच में जुटी पुलिस
Hapur News: पर्चे पर लिखा हुआ है कि जो हम कह रहे है। उसे ध्यान से सुनो 30 लाख रुपये लेकर मेरठ मवाना रोड चौक पर बड़े से पेड़ के पास पहुँचो। वहां हमारा आदमी मिलेगा जो आगे ले जाएगा
Hapur news: यूपी के जनपद हापुड़ में बीते 20 नवंबर से लापता महिला के मामले में मंगलवार को एक अजीबोगरीब नया मोड़ सामने आया है। जब सुबह कुछ ग्रामीण घर से निकल कर कार्य के लिये जा रहे थे। तब महिला के घर पर उनकी नजर पड़ी तो देखा कि,मकान के बाहर फिरौती की रकम के लिए एक पर्चा चिपका हुआ था। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर दीवार से पर्चे को हटाकर मामले की जांच में जुट गई है।
यह था पूरा घटनाक्रम
20 नवंबर को कस्बे के एक मोहल्ले से 42 वर्षीय विधवा महिला के लापता होने की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी थी। जिसके बाद पुलिस ने महिला की तलाश के लिए आसपास के थानों सहित अन्य जनपदों फोटो को भेज जांच शुरू कर दी थी। एक दिसम्बर को महिला का अपने पड़ोस में ही रहने वाले अधेड़ के साथ आपत्तिजनक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने उस शख्स से पूछताछ करते हुए लापता महिला का सुराग लगाने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं मिली।मंगलवार की सुबह महिला के पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना देते बताया कि महिला के घर के बाहर पर्चा चिपकाकर 30 लाख रुपये की रकम की मांग की गई है।
फिरौती के पर्चे पर लिखी थी यह धमकी
पर्चे पर लिखा हुआ है कि जो हम कह रहे है। उसे ध्यान से सुनो 30 लाख रुपये लेकर मेरठ मवाना रोड चौक पर बड़े से पेड़ के पास पहुँचो। वहां हमारा आदमी मिलेगा जो आगे ले जाएगा उनका जो हमदर्द है। उसे साथ लाए अगर पांच मिनट की देरी हम खेत पर पहुँचने में न होती तो हम उसे अपने साथ ले आते, हमारे पहुँचने से पहले खेत से कही चला गया।अगर वो न आए तो हम खेत घर घेर या रास्ते मे कही से भी ला सकते है इसलिए वो आ जाना चाहिये
यह बोले पुलिस के जिम्मेदार
थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि महिला की आर्थिक हालत ठीक नहीं है। ऐसे में 30 लाख रुपये फिरौती के रूप में मांगना किसी शरारती तत्व का काम लगता है। पर्चे की जांच कर उचित कार्रवाई की जा रही है।