Hapur: स्नान कर रहा युवक गहरी जलधारा में डूबा, शव की तलाश में जुटे गोताखोर
Hapur: राजनगर एक्सटेंशन निवासी प्रमोद बंसल मुंडन कराने के लिए बृहस्पतिवार की सुबह अपनी गाड़ी से ड्राइवर सुनील कुमार के साथ परिजनों के साथ ब्रजघाट पहुंचे थे।
Hapur News: जिले के गढ़ कोतवाली क्षेत्र के ब्रजघाट में स्नान के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। स्नान करते वक़्त एक युवक गहरे पानी में जाने की वजह से डूब गया। युवक को डूबता देख लोगों ने शोर मचा दिया। सूचना के बाद गोताखोर मौके पर पहुंचे और युवक के शव की तलाश शुरू कर दी। फिलहाल शव को ढूढ़ने के लिए सर्च अभियान चल रहा है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गाज़ियाबाद जिले के राजनगर एक्सटेंशन निवासी प्रमोद बंसल मुंडन कराने के लिए बृहस्पतिवार की सुबह अपनी गाड़ी से ड्राइवर सुनील कुमार के साथ परिजनों के साथ ब्रजघाट पहुंचे थे। यहां इस दौरान सुनील कुमार स्नान करने के लिए घाट पर पहुंच गया। स्नान करने के दौरान सुनील गहरी जलधारा में चला गया। इससे पहले वह कुछ समझ पाता तब तक वह डूब चूका था। शोर सुनकर लोगों में हड़कंप मच गया। आसपास के लोग मौके के लिए दौड़े और गोताखोरों को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलने पर गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और शव की तलाश करने लगी। सूचना मिलने के बाद ब्रजघाट चौकी इंचार्ज भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को मामले की जानकारी दी।
क्या बोले अधिकारी?
ब्रजघाट चौकी इंचार्ज इंद्रकांत यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि स्नान के दौरान सुनील कुमार युवक की डूबने की सूचना मिली थी। शव की तलाश की जा रही है, परिजनों को मामले की सूचना दे दी गई है।