Hardoi News: 10 जोड़ी ट्रेनें हुईं निरस्त, एक का बदला मार्ग, तीन ट्रेनें घंटों की देरी से पहुंचेंगी हरदोई

Hardoi News: हरदोई रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले रेल यात्रियों की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। मुरादाबाद मंडल में चल रहे कार्य को लेकर जहां अधिकांश ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों की देरी से हरदोई रेलवे स्टेशन पर पहुंच रही हैं।;

Update:2023-05-10 00:29 IST
हरदोई में 10 जोड़ी ट्रेनें हुईं निरस्त: Photo- Newstrack

Hardoi News: हरदोई रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले रेल यात्रियों की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। मुरादाबाद मंडल में चल रहे कार्य को लेकर जहां अधिकांश ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों की देरी से हरदोई रेलवे स्टेशन पर पहुंच रही हैं, वहीं अब रेल प्रशासन ने मुरादाबाद मंडल में बंथरा रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त लूप लाइन बिछाने के लिए हरदोई से होकर जाने वाली 10 जोड़ी ट्रेनों को निरस्त व एक जोड़ी ट्रेन के मार्ग को परिवर्तन के साथ चलाने का निर्देश दिया है। इसके अलावा तीन ट्रेनों को उनके निर्धारित समय से देरी से चलाने का काम भी किया जाएगा।

15 मई तक निरस्त रहेंगी कुछ ट्रेनें

निरस्त हुई ट्रेनों में से चार जोड़ी ट्रेनें पहले 30 अप्रैल से 9 मई तक निरस्त व मार्ग परिवर्तन के साथ संचालित होनी थीं। लेकिन अब चार जोड़ी ट्रेनों के साथ कुल 10 जोड़ी ट्रेनें 15 मई तक निरस्त व मार्गपरिवर्तन के साथ चलेंगी। निरस्त होने वाली ट्रेनों की संख्या बढ़ गई है। ट्रेनों के निरस्त होने से सबसे ज्यादा समस्या दैनिक रेल यात्रियों व हरिद्वार, देहरादून, मेरठ जाने वाले रेल यात्रियों को उठानी पड़ेगी। ट्रेनों के निरस्त होने से रेल प्रशासन को भी राजस्व का नुकसान उठाना पड़ा रहा है। रेल अधिकारियों की मानें तो ट्रेनों की गति बढ़ाने व यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के उद्देश्य से लगातार ट्रैक पर कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते ट्रेनों को निरस्त किया गया है।

यह ट्रेनें हुईं निरस्त

हरदोई से होकर जाने वाली 14235 अप वाराणसी बरेली 9 मई से 14 मई, 14236 डाउन बरेली वाराणसी एक्सप्रेस 10 मई से 15 मई तक निरस्त रहेगी, 14307 अप प्रयागराज संगम से चलकर बरेली जाने वाली मुगलसराय एक्सप्रेस व 14308 बरेली से चलकर प्रयागराज संगम जाने वाली मुगलसराय एक्सप्रेस 10 मई से 15 मई तक निरस्त रहेगी। इसके अलावा 15119 अप वाराणसी से चलकर देहरादून जाने वाली जनता एक्सप्रेस 13 व 14 मई को व डाउन में 15120 देहरादून से चलकर वाराणसी जाने वाली जनता एक्सप्रेस 14 व 15 मई को निरस्त रहेगी। 15011 लखनऊ जंक्शन से चलकर बिजनौर के रास्ते सहारनपुर चंडीगढ़ जाने वाली लखनऊ चंडीगढ़ एक्सप्रेस 13 व 14 मई को व डाउन में 15012 चंडीगढ़ से चलकर सहारनपुर, बिजनौर, चंदौसी के रास्ते लखनऊ जाने वाली चंडीगढ़ लखनऊ एक्सप्रेस 14 व 15 मई को निरस्त रहेगी।

22453 अप लखनऊ से चलकर मेरठ जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस 12 मई से 15 मई व 22454 डाउन मेरठ से चलकर लखनऊ जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस 13 मई से 16 मई तक निरस्त रहेगी। 15127 वाराणसी से नईदिल्ली जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस अप में 13 व 14 मई को व डाउन में 15128 नई दिल्ली से चलकर वाराणसी जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 14 व 15 मई को निरस्त रहेगी। 14511 अप प्रयाग से मेरठ जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस 14 व 15 मई, डाउन में 14512 मेरठ से चलकर प्रयागराज जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस 13 व 14 मई को निरस्त रहेगी। 12203 सहरसा अमृतसर ग़रीब रथ अप में 14 मई को निरस्त रहेगी। डाउन में 12204 अमृतसर से सहरसा जाने वाली ग़रीब रथ 13 को को निरस्त रहेंगी। 04319-20 शाहजहांपुर से चलकर लखनऊ जाने वाली मेमो 8 मई से 4 अगस्त तक निरस्त रहेगी, 04355-56 बालामऊ लखनऊ पैसेंजर 8 मई 4 अगस्त तक निरस्त रहेगी।

यह ट्रेनें चलेंगी मार्ग परिवर्तन के साथ

15073-74-75-76 टनकपुर शक्तिनगर सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस 9 मई से 14 मई तक परिवर्तित मार्ग से संचालित की जाएगी। यह ट्रेन हरदोई शाहजहांपुर के रास्ते पीलीभीत होते हुए टनकपुर तक जाएगी। ट्रेनों के निरस्त होने से अपना आरक्षण करा चुके लोगों को या तो अपनी यात्रा को स्थगित करना पड़ रहा है या फिर अन्य वैकल्पिक साधनों से अपनी यात्रा को पूर्ण करने पर विवश हैं।

यह ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों की देरी से होंगी संचालित

13152 जम्मूतवी से कोलकाता जाने वाली सियालदह एक्सप्रेस 13 व 14 मई को जम्मूतवी से अपने निर्धारित समय से 240 मिनट की देरी से चलेगी। 15910 लालगढ़ से डिब्रूगढ़ जाने वाली अवध आसाम एक्सप्रेस 13 व 14 मई को लालगढ़ से 180 मिनट की देरी से चलेगी। 13151 अप कोलकाता से जम्मूतवी जाने वाली सियालदाह एक्सप्रेस 90 मिनट की देरी से रास्ते में चलाई जाएगी। ट्रेनों के लेट चलने से यह ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों की देरी से हरदोई स्टेशन पर पहुंचेंगी।

Tags:    

Similar News