Hardoi News: मातम में बदलीं खुशियां, सड़क हादसे में तीन की मौत, मांगलिक कार्यक्रम से जा रहे थे वापस
Hardoi News: जनपद में एक दिन पहले यानी रविवार को भी सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी। आज फिर तीन जिंदगियां बेलगाम वाहनों की चपेट में आ गईं।
Hardoi News: हरदोई में सोमवार को एक सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ, जब एक बाइक पर सवार होकर तीन लोग मांगलिक कार्यक्रम से वापस अपने घर जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन उपचार के दौरान तीनों की मौत हो गई।
Also Read
बेलगाम यातायात निगल रहा आम लोगों की जिंदगियां
जनपद में एक दिन पहले यानी रविवार को भी सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी। आज फिर तीन जिंदगियां बेलगाम वाहनों की चपेट में आ गईं। इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, मृतकों के परिजनों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। प्रशासन की लापरवाही का आलम ये है कि हरदोई में लगातार सड़क हादसों के ग्राफ में इजाफा हो रहा है। शासन प्रशासन के लाख जागरूकता अभियान चलाने के बाद भी सड़क हादसों में कमी नहीं आ रही है। लोग भी यातायात के नियमों का पूरा पालन नहीं कर रहे हैं। जनपद में अभी भी दो पहिया वाहन चालक बिना हेलमेट के सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं। उधर, ट्रैफिक नियंत्रण के लिए हाइवे से लेकर शहर तक में यातायात कर्मियों की मौजूदगी नियमित रूप से नहीं दिखती है।
ऐसे हुआ दर्दनाक हादसा
हरियावा थाना क्षेत्र के लालापुरवा निवासी मुन्नालाल पुत्र महिलाल 65 वर्ष के साले परशुराम सांडी थाना क्षेत्र के मदारा गांव में रहते हैं। परशुराम की पुत्री की गोद भराई रविवार को हुई थी। उसी मांगलिक कार्यक्रम में मुन्नालाल अपनी पत्नी महादेवी के साथ सम्मिलित होने गए हुए थे। मांगलिक कार्यक्रम संपन्न होने के बाद मुन्नालाल अपनी पत्नी के साथ अपने भतीजे ज्ञानेंद्र कुमार की बाइक से वापस घर जा रहे थे कि तभी शहर कोतवाली क्षेत्र के कसरावा में एक तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ जाने से बाइक सवार तीनों लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत हुए सड़क हादसे में इलाज के दौरान दो पुरुष व एक महिला की मौत हो गई है। परिजनों द्वारा तहरीर के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।