Hardoi News: मिनटों में 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला का उखाड़ दिया आशियाना, रहम की भीख मांगती रही महिला, अब डीएम से लगाई गुहार
Hardoi News: अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम ने महिला की एक न सुनी और उसे मिनटो में बेघर कर दिया। बुजुर्ग महिला की आंखों के सामने घर उजड़ता देख उसके आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। c
Hardoi News: हरदोई में लगातार अतिक्रमण अभियान सुर्खियों में बन जाता है जब भी अतिक्रमण अभियान की शुरुआत होती है उसके बाद अतिक्रमण अभियान पर सवाल खड़े हो जाते हैं। अभी कुछ महीने पहले अतिक्रमण अभियान चलाया गया था जहां नगर मजिस्ट्रेट द्वारा स्वयं शहर की सड़कों से अतिक्रमण को हटाने का जिम्मा उठाया था। अतिक्रमण अभियान के पहले दिन नगर मजिस्ट्रेट की सख्ती से लगा था कि इस बार शहर अतिक्रमण मुक्त हो जाएगा लेकिन दूसरे दिन से नगर मजिस्ट्रेट द्वारा लोगों को मोहलत दी जाने लगी।
आलम यह रहा की मोहलत का सबसे ज्यादा फायदा बड़े दुकानदारों ने उठाया। दुकानदारों ने नगर मजिस्ट्रेट से मोहलत लेकर उसके बाद भी अतिक्रमण को नहीं हटाया। अतिक्रमण की जद में हमेशा छोटे दुकानदार आए हैं। ऐसे ही कुछ बुधवार को भी देखने को मिला जहां अतिक्रमण की जद में एक 70 वर्षीय महिला आ गई। महिला सड़क के किनारे रहकर अपना जीवन व्यापन कर रही थी और अपनी रोजी-रोटी को चला रही थी लेकिन अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम ने महिला की एक न सुनी और उसे मिनटो में बेघर कर दिया। बुजुर्ग महिला की आंखों के सामने घर उजड़ता देख उसके आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। बुजुर्ग महिला अधिकारियों से रहम की गुहार लगाती रही लेकिन गरीब होने और कोई भी राजनीतिक पहुंच ना रखने के चलते महिला का आशियाना मिनटों में बुलडोजर से तबाह कर दिया गया।
जिलाधिकारी ने दिए थे अतिक्रमण को हटाने के निर्देश
शहर कोतवाली क्षेत्र के नुमाइश चौराहे को पर्यटन विभाग की ओर से विकसित किया जा रहा है।पर्यटन विभाग की ओर से नुमाइश चौराहे पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्ग अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा को लगाया जाना है ऐसे में कुछ दिन पूर्व हरदोई के जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने निर्माण कार्य का निरीक्षण किया था और नुमाइश चौराहे से अतिक्रमण को हटाने के निर्देश जारी किए थे।जिलाधिकारी के निर्देश के बाद अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम ने ने नुमाइश चौराहे से होकर जाने वाले मार्गों पर से अतिक्रमण को हटाना शुरू कर दिया।नगर पालिका की टीम द्वारा बुधवार को हटाए जा रहे हैं अतिक्रमण की जद में एक 70 वर्षीय महिला की फुटपाथ पर बनी अस्थाई झोपड़ी भी आ गई। महिला अधिकारियों से रहम की भीख मांगती रही लेकिन अधिकारियों ने उसकी एक न सुनी और मिनट में उसके घर पर बुलडोजर चला दिया।
महिला का कहना है कि वह इस मामले को लेकर जिलाधिकारी के पास भी गई थी लेकिन वहां से भी उसे कोई उम्मीद नजर नहीं आई है। बुजुर्ग महिला भजन माला ने बताया कि 70 वर्षों से इसी स्थान पर रह रही है इससे पहले भी नगर पालिका हरदोई में रही है लेकिन आज तक ऐसा नहीं हुआ जैसा उसके साथ अब हुआ है। भजन माला ने कहा कि इन 70 वर्षों में उसके सास ससुर की मृत्यु भी इसी स्थान पर हुई और उसके दो बेटों की भी मौत हो चुकी है। ऐसे में अब घर न होने और रोजी-रोटी का कोई और रास्ता न होने पर वह क्या करेगी। फिलहाल नगर पालिका का अतिक्रमण अभियान एक बार फिर सुर्खियों में है। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या जनप्रतिनिधि या कोई अधिकारी बुजुर्ग महिला का दर्द को समझने का कार्य करेगा।