Hardoi News: फिर मंडराया पोलियो का खतरा, लाखों बच्चों को ढूंढकर पिलानी हैं जो बूंद जिंदगी के

Hardoi News: इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रोहताश कुमार ने बताया कि बच्चों को बाइवलेन्ट ओरल पोलियो वैक्सीन (बीओपीवी) दी जाएगी जो कि पोलियो वायरस टाइप-वन औत टाइप-3 से सुरक्षा प्रदान करती है।;

Report :  Pulkit Sharma
Update:2024-12-07 18:09 IST

Hardoi News

Hardoi News: शून्य से पांच साल तक के बच्चों को पोलियो से बचाव की दवा पिलाने के लिए आठ से 14 दिसम्बर तक अभियान चलेगा। इसी क्रम में आज गांधी मैदान में पोलियो जागरूकता रैली निकाली गयी जिसे जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि अपने जनपद, प्रदेश और देश से तो पोलियो लगभग 15 साल पहले ही खत्म हो गया था लेकिन अभी भी पड़ोसी देशों जैसे पाकिस्तान, अफगानिस्तान में पोलियो के केस सामने आ रहे हैं। पोलियो अत्यंत संक्रामक बीमारी है और इसका संक्रमण कहीं फिर से देश में न हो जाये इसलिए हर साल अभियान चलाकर पोलियो की दवा पिलाई जाती है। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की कि अपने बच्चों को पोलियो की दवा अवश्य पिलायें। कोई भी बच्चा छूटने न पाए।

पोलियो के लिए 1798 बूथ बनाये गए

इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रोहताश कुमार ने बताया कि बच्चों को बाइवलेन्ट ओरल पोलियो वैक्सीन (बीओपीवी) दी जाएगी जो कि पोलियो वायरस टाइप-वन औत टाइप-3 से सुरक्षा प्रदान करती है। यह अभियान आठ से 14 दिसम्बर तक चलेगा आठ को जिला अस्पताल सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, आयुष्मान आरोग्य मंदिरों प्राथमिक विद्यालयों, अपर प्राथमिक विद्यालयों, एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बूथ लगाकर पोलियो से बचाव की दवा पिलाई जाएगी।

सोमवार से स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की टीम घर-घर जाकर पोलियो से बचाव की दवा पिलाएगी। जनपद के शून्य से पांच साल तक के कुल 3.54 लाख बच्चों को पोलियो से बचाव की दवा पिलाई जाएगी। इसके लिए कुल 1798 बूथ बनाये गए हैं और 2041 टीमें लगायी गयी हैं। इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. आर.के.सिंह, शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल डॉ. सुरेन्द्र कुमार, डॉ. मनोज सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी इन्द्रभूषण सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुजीत, यूएनडीपी से हफीज खान, सुपरवाइजर और सभी ब्लाक की एएनएम और आशा कार्यकर्ता मौजूद रहीं।

Tags:    

Similar News