Hardoi News: जल निगम की कार्यदायी संस्था पर दर्ज हुआ मुक़दमा, जानिए क्या है पूरा मामला
Hardoi News: हरदोई में अमृत योजना का कार्य कर रही संस्था के सही कार्य ना करने पर संस्था के संचालक के विरुद्ध शहर कोतवाली में अभियोग पंजीकृत कराया गया है। यह अभियोग नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी द्वारा कराया गया है।
Hardoi News: हरदोई में अमृत योजना का कार्य कर रही संस्था के सही कार्य ना करने पर संस्था के संचालक के विरुद्ध शहर कोतवाली में अभियोग पंजीकृत कराया गया है। यह अभियोग नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी द्वारा कराया गया है। हरदोई में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अमृत योजना के अंतर्गत जल निगम द्वारा शहर की सड़कों व गलियों को खोदकर घर-घर पानी पहुंचाने के उद्देश्य से पाइप लाइन डालने का कार्य किया गया था। नगर पालिका हरदोई द्वारा इस कार्य की जिम्मेदारी जल निगम को ही सौंपी गई थी।
अधिकतर सड़कें उखड़ी, गालियां टूटी क्षतिग्रस्त हालत में मिलीं
कार्य करने वाली संस्था की जिम्मेदारी थी कि सड़क को खोदने की अनुमति लेने के साथ सड़क व गली को सही कराने का प्रमाण पत्र नगर पालिका को देना था। लेकिन कार्यदाई संस्था द्वारा शहर की तमाम सड़कों व गलियों को खोदकर महज खानापूर्ति कर सड़क पर कार्य कर दिया गया। कार्यदाई संस्था द्वारा सड़क व गली निर्माण में खानापूर्ति कर बनाई गई गलियों व सडकों की शिकायत नगरपालिका को जल निगम द्वारा किए गए कार्य के बाद प्राप्त हो रही थी। कार्यकारी संस्था द्वारा किए गए कार्य को लेकर जल निगम के इंजीनियरों ने नगर पालिका प्रशासन को सभी सड़कों को सही कराने का प्रमाण पत्र भी सौपा दिया था। नगर पालिका द्वारा जब प्रमाण पत्रों की जांच कराई गई तो मामले का खुलासा हुआ कि अधिकतर सड़कें उखड़ी हुई पाई गई है, गालियां टूटी क्षतिग्रस्त हालत में है।
इन इलाकों में खोदी गई सड़कें
अमृत योजना के लिए जल निगम द्वारा शहर के मोहल्ला रेलवे गंज वार्ड संख्या 23 सुभाष नगर, लाइन पुरवा, बोर्डिंग हाउस, चील पुरवा, कृष्ण नगरिया, चाँदी पुरवा, कौशलपुरी, आलू थोक उत्तरी भट्टा पुरवा, अशरफ टोला, नवी पुरवा, नई बस्ती, न्यू सिविल लाइन, नुमाइश पुरवा, बहरा सौदागर पूर्वी, समेत कई अन्य मोहल्लों की सड़कों व गलियों को खोदकर पाइप लाइन डालने का कार्य किया गया था।
Also Read
ये बोले अधिशासी अधिकारी
हरदोई नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी रविशंकर शुक्ला ने बताया कि जल निगम की कार्यदाई संस्था द्वारा मनमाने तरीके से कार्य किया है। जांच के उपरांत कार्य सही नहीं पाया गया है। नामित फार्म के संचालक विद्युत कुमार जैन निवासी कुंदन भवन सेक्टर 23 इंदिरा नगर लखनऊ के खिलाफ शहर कोतवाली में अभियोग पंजीकृत कराया गया है। शहर कोतवाल संजय पांडे ने बताया कि नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी द्वारा जल निगम की कार्यदाई संस्था के संचालक विद्युत कुमार जैन के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया है। मामले की जांच जारी है। जल्दी जांच पूरी कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।