Hardoi: DRM ने ट्रैक पर बैठ जाँचे पॉइंट, स्टेशन के निर्माण कार्य का भी किया निरीक्षण

Hardoi: रेल अधिकारियों को रेल ट्रैक की सुरक्षा और ट्रेनों के संचालक को बेहतर बनाने के लिए निर्देशित किया गया है।

Report :  Pulkit Sharma
Update:2024-12-11 14:18 IST

डीआरएम ने ट्रैक पर बैठ जाँचे पॉइंट (न्यूजट्रैक)

Hardoi News: डीआरएम मुरादाबाद में हरदोई रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और सुरक्षा को बेहतर बनाने के दिशा निर्देश जारी किए। रेल में लगातार हो रहे हादसों को लेकर डीआरएम राजकुमार सिंह बुधवार की सुबह हरदोई रेलवे स्टेशन पहुंचे जहां लगभग 1 घंटे तक डीआरएम ने रेलवे ट्रैक पर पहुंच कर पॉइंट्स की गहनता से जांच की और आवश्यक दिशा निर्देश रेल अधिकारियों को दिए।

डीआरएम ने रेलवे ट्रैक पर बैठकर प्वाइंट्स की गहनता से जांच के साथ ही रेल अधिकारियों साथ सुरक्षा और संरक्षा को बेहतर बनाये जाने को लेकर रेल अधिकारियों के सुझाव को समझा। डीआरएम ने हरदोई रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया और खामियां मिलने पर जिम्मेदारों को निर्देशित किया। डीआरएम ने हरदोई रेलवे स्टेशन पर कराए जा रहे निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ पूरा कराने के निर्देश जारी किए हैं। डीआरएम द्वारा हरदोई रेलवे स्टेशन का 1 घंटे से अधिक समय तक निरीक्षण किया गया जिसके बाद डीआरएम अपने स्पेशल ट्रेन से बालामऊ की ओर रवाना हो गए।

अवैध कैंटीन की करे शिकायत

डीआरएम राजकुमार सिंह ने बताया कि उनका यह निरीक्षण सुरक्षा संरक्षा को बेहतर बनाने के लिए था। रेल अधिकारियों को रेल ट्रैक की सुरक्षा और ट्रेनों के संचालक को बेहतर बनाने के लिए निर्देशित किया गया है। डीआरएम में कहा कि हरदोई स्टेशन पर निर्माणाधीन बिल्डिंग का भी निरीक्षण किया गया।

डीआरएम ने हरदोई रेलवे स्टेशन के चल रहे निर्माण को लेकर बताया कि निर्माण कार्य में कई सारी तकनीकी समस्याएं आ रही है किसी भी पुराने स्टेशन को नया बनाने का प्रयास थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन प्रयास किया जा रहा है।स्टेशन निर्माण में फिलहाल वक्त लगेगा। हरदोई रेलवे स्टेशन पर अवैध कैंटीन के मामले पर डीआरएम राजकुमार सिंह ने कहा कि मामले की शिकायत प्राप्त होगी तो उसे पर सख्त कार्रवाई की जाएगी यदि हरदोई में ऐसा कुछ होता है तो इसकी लिखित शिकायत अधिकारियों से की जाए जिस पर कार्रवाई की जा सके।

Tags:    

Similar News