Hardoi News: रेलवे गंज में सोमवार को 14 घंटे बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति, उपभोक्ताओं को उठानी पड़ेगी असुविधा

Hardoi News: नगर के विद्युत उपकेंद्रों के उच्चीकरण का कार्य लगातार किया जा रहा है। नगर का बिजली घर हो या अन्य कोई उपकेंद्र, विद्युत केंद्र पर लगे उपकरणों को लगातार उच्चीकृत किया जा रहा है।

Report :  Pulkit Sharma
Update:2024-12-29 19:26 IST

रेलवे गंज में सोमवार को 14 घंटे बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति, उपभोक्ताओं को उठानी पड़ेगी असुविधा (Social Media)

Hardoi News: नगर के विद्युत उपकेंद्रों के उच्चीकरण का कार्य लगातार किया जा रहा है। नगर का बिजली घर हो या अन्य कोई उपकेंद्र, विद्युत केंद्र पर लगे उपकरणों को लगातार उच्चीकृत किया जा रहा है। 33/11 किलोवाट बेलाताली उपकेंद्र पर स्थापित 5 मेगा वोल्ट एम्पीयर के स्थान पर 10 मेगावाट एम्पीयर 30 दिसंबर को लगाया जाना प्रस्तावित है। उपखंड अधिकारी कोयल बाग ने बताया कि प्रस्तावित कार्य के चलते रेलवे गंज के फीडर एक व दो बंद रहेंगे, बाकी फीडर एक से दो घंटे आंशिक रूप से बंद रहेंगे।

बेलाताली उपकेंद्र के प्रस्तावित कार्य के चलते सुबह 9:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। विद्युत आपूर्ति ठप होने से फीडर एक व दो के विद्युत उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

बेलाताली विद्युत उपकेंद्र में होना है कार्य

बेलाताली उपकेंद्र से 30 दिसंबर को सुबह 9 बजे से शाम 8 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहने से उपभोक्ताओं को दैनिक कार्यों में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। सबसे ज्यादा परेशानी दुकानदारों को उठानी पड़ेगी। विद्युत आपूर्ति बंद रहने से उपभोक्ताओं को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। पिछले 1 माह से लगातार विद्युत उपकेंद्रों के उच्चीकरण का कार्य किया जा रहा है, जिसके कारण शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही है।

कल यानि सोमवार को रेलवेगंज के फीडर एक व दो में 14 घंटे आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि प्रस्तावित कार्य के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। ऐसे में उपभोक्ता पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें, ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके।

Tags:    

Similar News