Hardoi News: दूल्हे के पिता के साथ लूट, एक बदमाश को बारातियों ने पकड़ा, जाँच में जुटी पुलिस

Hardoi News: हरदोई के देहात कोतवाली क्षेत्र के महोलिया शिवपार स्थित जलसा बैंक्विट हॉल में लखनऊ के बुद्धेश्वर चौराहे से आलोक तिवारी पुत्र कृष्ण कुमार तिवारी की बारात आई थी।;

Report :  Pulkit Sharma
Update:2024-02-08 12:52 IST

हरदोई में दूल्हे के पिता के साथ लूट (न्यूजट्रैक)

Hardoi News: जिले में बदमाशों ने एक बार फिर पुलिस को खोली चुनौती दी है। बदमाशों द्वारा बारात में दूल्हे के पिता के हाथ से रुपए व आभूषण से भरा बैग छीनकर भागने का प्रयास किया लेकिन मौके पर मौजूद जानती व बारातियों ने बदमाश को पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया लेकिन इसी बीच बदमाश द्वारा अपने दूसरे साथी को बैग दे दिया जिसे वह लेकर फरार हो गया। पुलिस द्वारा गिरफ़्त में आए बदमाश से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि जल्द ही दूसरे बदमाश के साथ आभूषण व नगदी को बरामद कर लिया जाएगा। बारात के समय हुई इस घटना से क्षेत्र के साथ-साथ बरातिया व जनतियों में हड़कंप मच गया। जनपद के पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी ने कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए कई चौकी प्रभारी के स्थानांतरण किया। पुलिस अधीक्षक लगातार कानून व्यवस्था हवाला देते हुए स्थानांतरण कर रहे हैं लेकिन इन सब के बीच जनपद में अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। जनपद में अपराधी बेखौफ हो चुके हैं ।कहने को तो हरदोई पुलिस एनकाउंटर पुलिस बन गई है लेकिन बदमाशों में इसका कोई भी असर देखने को नहीं मिल रहा है। दिन पर दिन चोरी, अपहरण, लूट, टप्पेबाजी जैसी घटनाएं बढ़ती ही जा रही है।

डेढ़ लाख रुपए व सोने का थ बैग में आभूषण

हरदोई के देहात कोतवाली क्षेत्र के महोलिया शिवपार स्थित जलसा बैंक्विट हॉल में लखनऊ के बुद्धेश्वर चौराहे से आलोक तिवारी पुत्र कृष्ण कुमार तिवारी की बारात आई थी। जलसा बैंक्विट हॉल के बाहर द्वाराचार की तैयारी चल रही थी बारात द्वार पर पहुंच चुकी थी। बाराती नाच रहे थे इसी बीच बदमाशों ने दूल्हे के पिता कृष्णा कुमार तिवारी के हाथ से एक बैग को छीन लिया और भागने लगा कृष्ण कुमार तिवारी द्वारा जब शोर मचाया तो मौके पर मौजूद बाराती और जनातीयो ने बदमाश को दौड़ा कर पकड़ लिया लेकिन बदमाश द्वारा छीने गए बैग को अपने दूसरे साथी को दे दिया और दूसरा साथी मौके से बैग को लेकर फरार हो गया।

बारातियों और जनतियों द्वारा पकड़े गए बदमाश को पुलिस के हवाले कर दिया। दूल्हे के पिता ने बताया कि बैग में उनके करीब डेढ़ लाख की नगदी, सोने की अंगूठी, लाकर की चाबी रखी थी। पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए बदमाश से पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि जल्दी दूसरे बदमाश को गिरफ्तार कर नगदी व आभूषण को बरामद कर लिया जाएगा। घटना की जांच कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Tags:    

Similar News