Hardoi News: मेडिकल कॉलेज में निर्बाध विद्युत आपूर्ति में बजट बना रोड़ा , शासन को पत्र लिखकर सात करोड़ की मांग

Hardoi News: मेडिकल कॉलेज में विद्युत आपूर्ति को सुचारू ढंग से बनाए रखने के लिए पावर सबस्टेशन बनाने की तैयारी है। लेकिन, बजट का अभाव होने के चलते कार्य रुका हुआ है।;

Report :  Pulkit Sharma
Update:2023-11-03 13:39 IST

Hardoi News (Newstrack)

Hardoi News: हरदोई के मेडिकल कॉलेज में आए दिन विद्युत आपूर्ति की समस्या बनी रहती है। विद्युत आपूर्ति न होने से मरीज को तो असुविधा होती ही है साथ ही कई कार्य भी प्रभावित हो जाते हैं।हरदोई के मेडिकल कॉलेज के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिसमें डॉक्टरों द्वारा टार्च की रोशनी में उपचार से लेकर मरीज का ऑपरेशन तक करते नजर आए हैं। दरअसल, मेडिकल कॉलेज की विद्युत आपूर्ति बाधित होने से मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों को मोबाइल टॉर्च की रोशनी में उपचार करना पड़ा था। हरदोई का मेडिकल कॉलेज लगातार सुर्खियों में ही बना रहता है ऐसे में अब मेडिकल कॉलेज द्वारा शासन से पत्र लिखकर मेडिकल कॉलेज में बन रहे सब पावर स्टेशन के लिए बजट की मांग की है। मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों का कहना है कि पावर हाउस बनने के बाद मेडिकल कॉलेज में निर्बाध विद्युत आपूर्ति हो सकेगी। मेडिकल कॉलेज में लगा जनरेटर मशीनों का लोड नहीं ले पता है जिसके चलते एक्सरे, सीटी स्कैन जैसी मशीन नहीं चल पाती हैं जिससे कि मरीजों को भी काफी सुविधा का सामना करना पड़ता है।

सात करोड़ के बजट की माँग की

हरदोई मेडिकल कॉलेज का निर्माण जिला अस्पताल में ही हुआ है। हरदोई मेडिकल कॉलेज बनने के बाद इसमें कई अत्याधुनिक मशीनों को लगाया गया है। हरदोई के मेडिकल कॉलेज में सिटी स्कैन, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड मशीनों को लगाया गया लेकिन, यह मशीनें विद्युत आपूर्ति न होने पर ठप हो जाती हैं। क्योंकि, मेडिकल कॉलेज में लगा जेनरेटर इन मशीनों का भार नहीं उठा पता है। वहीं अभी तक सामान्य तौर पर मेडिकल कॉलेज को जो विद्युत आपूर्ति मिल रही है वह ज़िला अस्पताल की ही है। जिसकी वजह से आए दिन मेडिकल कॉलेज की विद्युत आपूर्ति ठप हो जाती है। लेकिन अब जल्द ही मेडिकल कॉलेज के दिन बहुरेंगे।

मेडिकल कॉलेज में विद्युत आपूर्ति को सुचारू ढंग से बनाए रखने के लिए पावर सबस्टेशन बनाने की तैयारी है। लेकिन, बजट का अभाव होने के चलते कार्य रुका हुआ है, जिसके बाद हरदोई मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य द्वारा शासन को पत्र लिखकर 7 करोड की स्वीकृति किए जाने की मांग की है। मेडिकल कॉलेज में आईपीडी भवन बन रहा है इसी के पास में बिजली के लिए सब स्टेशन का भवन बनकर तैयार हो गया है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य देश दीपक तिवारी ने बताया कि सब स्टेशन भवन बन गया है। निर्माण निगम के पास बिजली के उपकरणों के लिए बजट नहीं है इसके लिए शासन को पत्र भेजा गया है जैसे ही बजट की स्वीकृति होती है बिजली के उपकरणों को लगाकर मेडिकल कॉलेज को निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिलने लगेगी।

Tags:    

Similar News